यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी लगातार अपने उम्मीदवार घोषित कर रही है. लेकिन कुछ उम्मीदवारों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. पहले कैराना सीट से नाहिद हसन को उम्मीदवार बनाया गया और अब खबर है कि जेल से बाहर आए आजाम खान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म को भी टिकट दी जा सकती है.
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही आजम खान के बेटे को जेल से रिहा किया गया है. जेल से बाहर आते ही उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला है. योगी सरकार पर झूठी कार्रवाई करने का आरोप लगाया है और अपने पिता की बिगड़ती सेहत का हवाला दिया है. लेकिन अब क्योंकि आजम के बेटे जेल से बाहर आ चुके हैं, ऐसे में समाजवादी पार्टी चुनावी मौसम में उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है, कौन सी सीट से करेगी, इस पर अभी सस्पेंस है.
अब्दुल्ला आजम खान 2017 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे और जीतकर विधायक भी बन गए थे लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली और सुना वेद मियां ने अब्दुल्लाह आजम की उम्र को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम का निर्वाचन रद्द कर दिया था.
इस सब के अलावा उन पर जमीन कब्जाने, फर्जी कागज़ात पेश करने समेत अन्य कुछ मामले दर्ज किए गए थे. अभी के लिए आजम खान के बेटे को 43 मामलों में जमानत दे दी गई है. उनकी मां को भी पिछले साल जेल से रिहा कर दिया गया था. लेकिन खुद आजम खान अभी भी जेल में ही हैं. उनकी सेहत को लेकर अब्दुल्ला बताते हैं कि आज भी मेरे वालिद (पिता) आज़म खान की जान को खतरा है. उनको कुछ हुआ तो सरकार और जेल प्रशासन इसका ज़िम्मेदार होगा. जितना ज़ुल्म हो सकता था वो हुआ, आज भी मेरे वालिद (आज़म खान) की जान को खतरा है. चित्रकूट जेल में क्या हुआ. यूपी की बाकी जेलों में क्या हो रहा है.
उनके मुताबिक आजम खान को 8 बाई 8 के तन्हा बैरक में कैद कर रखा है. उन्होंने कहा कि उन्हें एक ऐसे मुकदमे में फंसाया गया है जिसमें 7 लोग एंटीसिपेटरी बेल पर बाहर हैं. एक अकेले आज़म खान साहब जेल में हैं.
समर्थ श्रीवास्तव