यूपी चुनाव में क्या अखिलेश का साथ देंगे राकेश टिकैत, सपा प्रमुख ने दिया ये प्रस्ताव

अखिलेश ने कहा कि राकेश टिकैत अगर हमारे साथ चुनाव लड़ेंगे तो मैं उनका स्वागत करता हूं. वे किसानों के एक बड़े नेता हैं, उनका आंदोलन भी राजनीति से दूर रहा है. ऐसे में ये फैसला उनको लेना है. अगर वे चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं, हम इसका स्वागत करेंगे.

Advertisement
सपा प्रमुख अखिलेश यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव

चित्रा त्रिपाठी

  • जौनपुर,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST
  • राकेश टिकैत को लेकर अखिलेश का बड़ा बयान
  • 'हमारे साथ चुनाव लड़ेंगे तो मैं उनका स्वागत करूंगा'

यूपी चुनाव में किसान नेता राकेश टिकैत की सक्रियता को लेकर लगातार सवाल बने हुए हैं. वे चुनाव लड़ना चाहते हैं या नहीं, वे किसी पार्टी से हाथ मिलाएंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन इस सस्पेंस के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान आया है. आजतक से बात करते हुए अखिलेश ने कहा है कि अगर राकेश टिकैत चुनाव लड़ना चाहे, तो वे उनका स्वागत करेंगे.

Advertisement

अखिलेश ने कहा कि राकेश टिकैत अगर हमारे साथ चुनाव लड़ेंगे तो मैं उनका स्वागत करता हूं. वे किसानों के एक बड़े नेता हैं, उनका आंदोलन भी राजनीति से दूर रहा है. ऐसे में ये फैसला उनको लेना है. अगर वे चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं, हम इसका स्वागत करेंगे. अब जब पूरे प्रदेश में किसानों का मुद्दा काफी बड़ा माना जा रहा है, जब लखीमपुर हिंसा की वजह से भी किसानों का एक वर्ग बीजेपी से नाराज बताया जा रहा है, उस बीच अखिलेश यादव का टिकैत को लेकर दिया ये बयान कई समीकरण बदल सकता है.

वैसे बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के प्रचार पर भी बात की. जब पूछा गया कि क्या उनका मुकाबला इस बार पीएम मोदी से है, इस पर अखिलेश साफ कर गए उनके साथ पूरा युवा वोटर खड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव है, इसलिए चेहरा भी योगी हैं. वहीं पीएम का नाम लेने से वे इसलिए बच रहे हैं क्योंकि ये यूपी का चुनाव है, केंद्र का नहीं.  वहीं अभी चुनाव में सपा की लाल टोपी पर सियासत तेज हो गई है. पीएम ने भी जोरदार हमला कर इसे रेड अलर्ट बता दिया है. अब अखिलेश कहते हैं कि बीजेपी इमोशन नहीं समझती है, ये लाल रंग बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है, इशारा है कि उनकी सरकार जाने वाली है. उनके मुताबिक मां दुर्गा का रंग लाल होता हूं,सिंदूर का रंग लाल रहता है, लेकिन बीजेपी ये सब नहीं समझती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement