UP Election: कबीर मठ में प्रियंका गांधी ने डाला डेरा, दलित वोटरों को साधने की रणनीति?

उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के मतदान से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कबीर चौरा मठ में अपना डेरा डाल दिया है. इसके जरिए वह कबीर को मानने वाले दलितों और अति पिछड़ी जातियों में राजनीतिक संदेश देना चाहती हैं.

Advertisement
कबीर मठ में प्रियंका गांधी वाड्रा कबीर मठ में प्रियंका गांधी वाड्रा

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • तीन दिन तक कबीर मठ में ठहरीं प्रियंका
  • सातवें चरण में दलितों की अच्छी खासी संख्या

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को वाराणसी के कबीर चौरा मठ पहुंचीं. वह यहां अगले 3 दिन तक रहेंगी. प्रियंका गांधी ने कबीरदास की मूलगाड़ी में दर्शन भी किया. इस मौके पर महंत ने कबीरदास की यादें साझा कीं.

माना जाता है कि वाराणसी के कबीर चौरा मठ को तीन दिन के लिए अपना अस्थाई घर बनाकर प्रियंका गांधी ने बहुत बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है. उत्तर प्रदेश के दलित और अति पिछड़ा वर्ग संत कबीरदास के सामाजिक न्याय और समानता के संदेश से बहुत जुड़े हुए हैं. यही वजह है कि प्रियंका ने कबीर के जरिए दलितों को साधने की कोशिश की है.

Advertisement

दरअसल, सातवें चरण में 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा, जहां पिछड़ी जातियों और दलितों की अच्छी खासी संख्या है. इसके साथ ही संत कबीरदास का सांस्कृतिक महत्व भी बहुत है. संत कबीर दास ने अपना पूरा जीवन कबीर चौरा मठ में बिताया था. प्रियंका गांधी ने अपने घोषणापत्र में दलित और अति पिछड़ा वर्ग के लिए कई घोषणाएं भी की हैं.

महत्वपूर्ण रूप से कबीर चौरा मठ का स्थान प्रियंका के संघर्षों और सामाजिक न्याय को मजबूत करने के उनके प्रयासों के बारे में एक बड़ा संदेश देगा. मठ के आसपास कला और संगीत हस्तियों के साथ ही पद्म पुरस्कार विजेताओं के भी घर हैं. ऐतिहासिक रूप से महात्मा गांधी 1934 में इस मठ में आए थे. राष्ट्रीय कवि रवींद्रनाथ टैगोर भी यहां आकर ठहरते थे.

वहीं सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होना बाकी है. इन चरणों में सबसे पिछड़ी जातियों और दलितों की संख्या अच्छी है। छठे चरण के मतदान से पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि मेरे प्यारे यूपी के बहनों और भाइयों, आपका वोट यूपी का भविष्य तय करना है, राज्य की आने वाली पीढ़ी का भविष्य तय करना है.

Advertisement

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को पिंडरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पिंडरा विधानसभा के फूलपुर स्थित मिडिल स्कूल में दोनों की जनसभा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.

प्रियंका वाराणसी में डेरा डाले हुए हैं लेकिन राहुल गांधी आज वाराणसी पहुंचेंगे. वह दोपहर में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन व पूजा करेंगे. इसके बाद वह सड़क मार्ग से पिंडरा विधानसभा के फूलपुर बाजार जाएंगे और वहां कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement