UP: 'फर्क साफ है', पोस्टर के मजमून पर SP आगबबूला, कहा- दुष्प्रचार कर रही है BJP

बीजेपी के प्रवक्ता डॉ राकेश त्रिपाठी का कहना है कि हमेशा तुलना पिछली सरकार से की जाती है. हमको जनता ने पिछले से बेहतर चुन कर दिया है तो हम हम आज जनता को अंतर महसूस करा रहे हैं कि हम कैसे उनसे बेहतर हैं, क्या अंतर आया है. पिछली सरकार से हम कैसे बेहतर है, इसी को बताने की वजह से सपा सरकार में फैली अराजकता और भ्रष्टाचार को दिखाने वाले यह पोस्टर लगाए गए हैं.

Advertisement

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST
  • समाजवादी पार्टी ने कहा- डरी हुई है भाजपा
  • भाजपा ने कहा- हम जनता को अंतर महसूस करा रहे हैं

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और सपा के बीच पोस्टर वार तेज होता जा रहा है. राजधानी लखनऊ की सड़कों पर बीजेपी ने 'फर्क साफ है' के नाम से पोस्टर लगाकर सपा सरकार के दौरान हुई घटनाओं का जिक्र किया है. खास यह कि इस पोस्टर में भाजपा के निशाने पर सिर्फ समाजवादी पार्टी है. किसी भी पोस्टर में विपक्ष में शामिल बसपा और कांग्रेस का जिक्र नहीं है.

Advertisement

राजधानी लखनऊ में सड़कों पर चाहे वह मुख्यमंत्री आवास से शुरू हुआ लोहिया पथ हो या समतामूलक चौराहे से गोमती नगर जाने का रास्ता. ऐसे हर प्रमुख रास्ते व चौराहों पर लगे पोस्टर चर्चा का विषय बने हैं. पोस्टर में दो तस्वीरें है. एक तस्वीर ब्लैक एंड वाइट है जिसके ऊपर लिखा है... 2017 से पहले और दूसरी तस्वीर रंगीन है या यूं कहा जाए भगवा रंग की है जिसके ऊपर लिखा है 2017 के बाद. पोस्टर की दोनों तस्वीरों के नीचे लिखा है सोच ईमानदार, काम दमदार. बीच में उत्तर प्रदेश सरकार का राजकीय चिन्ह भी बना है.

क्या है पोस्टर में...

चौराहों पर लगे पोस्टरों में एक पोस्टर में जलता पेट्रोल बम हाथ में लिए युवक नजर आ रहा है, जिस पर लिखा है.. दंगाइयों का खौफ.  दूसरी तस्वीर में वही युवक हाथ जोड़े खड़ा है और लिखा है, मांग रहे हैं माफी.

Advertisement

एक पोस्टर में सपा सरकार के भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए लिखा है... सरकारी पैसे की होती थी बंदरबांट, तो दूसरी तस्वीर में नवनिर्मित एक्सप्रेस-वे की तस्वीर के ऊपर लिखा है, सरकारी पैसा प्रदेश की तरक्की में खर्च होता है.

महिलाओं से होने वाली छेड़खानी, सरकारी पैसे से होने वाले नाच-गाने के कार्यक्रम, सरकारी पैसों की बंदरबांट जैसी घटनाओं को दिखाने वाली तस्वीरों के साथ ये पोस्टर लखनऊ के चौराहों पर लगाए गए हैं. 

सपा ने कहा- योगी असफल, इसलिए मोदी के चेहरे का इस्तेमाल हो रहा

बीजेपी के पोस्टर वार पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है और जनता के पैसे का इस्तेमाल बीजेपी नेताओं की रैलियों में भीड़ इकट्ठा करने के लिए किया जा रहा है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का 80 फीसदी पैसा विज्ञापन में खर्च किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के पास आज विकास के रूप में दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है इसलिए वह दिग्भ्रमित करने के लिए यह पोस्टर लगा रहे हैं. जनता ने बीते 5 सालों में बीजेपी के कुशासन को देख लिया है. पुलिस का दलितों पर, महिलाओं पर उत्पीड़न हुआ है. अपनी कमियों को छुपाने के लिए भारतीय जनता पार्टी सिर्फ दुष्प्रचार कर रही है.
 
उन्होंने कहा कि जिस तरह से अप्रत्याशित जनसैलाब अखिलेश यादव की रथ यात्रा में दिख रहा है, उससे भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह से डरी हुई है. इनके इंटरनल सर्वे अखिलेश यादव की बढ़ती लोकप्रियता को ही बता रहे हैं. चुनाव में योगी को हटाकर मोदीजी को टक्कर में लाया जा रहा है. जो साबित करता है कि योगी असफल मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में आई स्वास्थ्य सुविधाओं की रिपोर्ट में यूपी सबसे निचले पायदान पर है, जबकि बीजेपी चीख-चीख कर स्वास्थ्य सेवाओं को गिना रही थी. जितने भी सर्वे रिपोर्ट आ रही हैं, उसमें उत्तर प्रदेश बीते 5 साल में निचले पायदान पर ही गया है.

Advertisement

वहीं, सिर्फ सपा को ही बीजेपी के पोस्टर वार में निशाना बनाने के सवाल पर बीजेपी के प्रवक्ता डॉ राकेश त्रिपाठी का  कहना है कि हमेशा तुलना पिछली सरकार से की जाती है. हमको जनता ने पिछले से बेहतर चुन कर दिया है तो हम हम आज जनता को अंतर महसूस करा रहे हैं कि हम कैसे उनसे बेहतर हैं, क्या अंतर आया है. पिछली सरकार से हम कैसे बेहतर है, इसी को बताने की वजह से सपा सरकार में फैली अराजकता और भ्रष्टाचार को दिखाने वाले यह पोस्टर लगाए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement