बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व सपा MLC घनश्याम लोधी ने सपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की कहनी और कथनी में अंतर है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पार्टी में आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को शामिल कर रखा है.
एजेंसी के अनुसार, पूर्व सपा एमएलसी घनश्याम लोधी ने कहा कि समाजवादी पार्टी कहती कुछ है और करती कुछ है. सपा चार बार सत्ता में रही है, लेकिन ओबीसी के विकास के लिए कभी काम नहीं किया. अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी में ऐसे लोगों को जोड़ा है, जिनके नाम 10-20 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
यूपी चुनाव (UP Elections) में बीजेपी के कई दिग्गज अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. ओबीसी समाज से जुड़े कई नेता इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं समाजवादी पार्टी से भी इस्तीफा हुआ है. सपा MLC घनश्याम लोधी ने बीते दिनों इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि सपा में पिछड़ों को कभी उचित सम्मान नहीं मिला है.
उन्होंने बाकायदा एक चिट्ठी लिखकर अपना दर्द बयां किया था. उन्होंने लिखा था कि समाजवादी पार्टी ने दलित समाज की उपेक्षा की है. इसी वजह से उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया. पार्टी में हमारे समाज को उचित सम्मान नहीं दिया गया.
बीजेपी नेताओं ने भी अनदेखी की बात कहकर दिया था इस्तीफा
बता दें कि जिस वजह को सामने रखते हुए सपा के एनएलसी घनश्याम लोधी ने पार्टी से इस्तीफा दिया, स्वामी प्रसाद मौर्य और बीजेपी के दूसरे विधायक भी वही वजह बताकर भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं. स्वामी प्रसाद सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कह चुके हैं कि बीजेपी का आगामी चुनाव में सूपड़ा होने वाला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि उन्होंने जिसका साथ छोड़ा, उसने सत्ता हाथ से गंवाई. उनके मुताबिक, इस बार बीजेपी को ओबीसी समाज का कोई समर्थन नहीं मिलने वाला है.
aajtak.in