UP Election: कांग्रेस MLC दीपक सिंह ने बीजेपी पर लगाया कोरोना फैलाने का आरोप, निर्वाचन आयोग को लिखी चिट्ठी

कांग्रेस (Congress) ने भाजपा (BJP) के घर घर संपर्क अभियान को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. कांग्रेस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक नेता कोरोना संक्रमित मिले हैं. वे एक पार्टी कार्यालय की मीटिंग में अन्य नेताओं के संपर्क में आए थे. पार्टी कार्यालय की मीटिंग के बाद संपर्क में आने वाले नेता लोगों से मिल रहे हैं. कोरोना के बीच लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं. ऐसे में भाजपा के घर घर संपर्क अभियान पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए.

Advertisement
कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह. (Photo: Twiter) कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह. (Photo: Twiter)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST
  • चिट्ठी में कहा: कोरोना संक्रमित भाजपा नेता के संपर्क में आए लोग कर रहे प्रचार
  • उत्तराखंड में बागेश्वर से बीजेपी विधायक को चुनाव आयोग का नोटिस

उत्तर प्रदेश विधान मंडल में Congress MLC दीपक सिंह ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बीजेपी के घर-घर जनसंपर्क अभियान को लेकर शिकायत की है. उन्होंने इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग आयोग से की है. दीपक सिंह ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाते हुए पत्र में कहा है कि दरअसल उत्तर प्रदेश के प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh) 10 जनवरी को बीजेपी के पार्टी कार्यालय में हुई चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए थे. इसके बाद उनकी टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

Advertisement

बीजेपी की बैठक (BJP Meeting) में कई ऐसे नेता भी शामिल हुए थे, जो राधा मोहन सिंह के निकट संपर्क में आए थे. वे इन दिनों बीजेपी के लिए घर-घर जाकर प्रचार संपर्क कर रहे हैं. वो गांव शहर कस्बों में घर घर लोगों से मिल रहे हैं. न तो उन्होंने अपनी कोविड जांच कराई और न ही पूरा एहतियात बरत रहे हैं. उनसे कोविड संक्रमण फैलने का पूरा खतरा है.

इस तर्क के साथ कांग्रेस नेता ने ये आधार भी दिया है कि अगर बीजेपी का ये घर-घर जनसंपर्क अभियान नहीं रोका गया तो यह घर-घर कोरोना वायरस फैलाओ अभियान साबित हो सकता है. लिहाजा आयोग तुरंत फैसला लेते हुए समुचित आदेश जारी करे और प्रदेश की जनता को कोरोना से सुरक्षा दिलवाए.

उत्तराखंड के बीजेपी MLA को EC ने दिया नोटिस

Advertisement

उत्तराखंड में बागेश्वर से बीजेपी विधायक (BJP MLA) चंदन राम दास को चुनाव आयोग ने चुनाव आचार संहिता का उलंघन करने के मामले में नोटिस जारी किया है. आयोग ने उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. दास पर आरोप है कि उन्होंने अपनी विधानसभा के अणां क्षेत्र में जाकर भीड़ एकत्र करके कोविड नियमावली का उल्लंघन किया है. दास ने लोगों के बीच जाकर कुछ मुफ्त का सामान आदि भी वितरित किया, जिससे वहां अफरातफरी का माहौल भी बना.

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि भाजपा के विधायक चंदन राम दास ने चुनाव आचार संहिता लगने के बाद गरुड़ विकास खंड के अणां गांव में सार्वजनिक रूप से अपील कर भीड़ जुटाई. ये कोविड नियमावली और आचार संहिता दोनों का खुले आम उल्लंघन है. बालकृष्ण ने अपने शिकायती पत्र के साथ घटना का वीडियो क्लिप भी दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement