सभी फसलों को MSP और गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान, SP के घोषणा पत्र में अखिलेश यादव के वादे

Up election 2022: समाजवादी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र के मुताबिक, यूपी में सपा सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ करने के लिए कानून बनाया जाएगा. वहीं, 4 साल के भीतर यानी 2025 तक किसानों को कर्ज मुक्त बनाया जाएगा.

Advertisement
अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस.  अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • Whatsapp के ज़रिए FIR का प्रावधान किया जाएगा: सपा घोषणा पत्र में वादा
  • गरीबों को राशन और खाना देने के लिए केंद्र बनाने की घोषणा
  • 5 साल में 1 करोड़ नौकरियां देने का भी वादा

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. समाजवादी वचन पत्र नाम से जारी इस संकल्प पत्र की टैग लाइन ‘सत्य वचन, अटूट वादा’ रखा गया है. इसके मुताबिक यूपी में सपा सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ करने के लिए कानून बनाया जाएगा. आंदोलन में मारे गए किसानों के परिजनों को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं, प्राथमिक शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण बनाने के लिए हर जिले में मॉडल स्कूल खोले जाएंगे, साथ ही 12वीं पास सभी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिया जाएगा. 

Advertisement

सपा के घोषणा पत्र में खास बिंदु:-

  • किसानों की सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदा जाएगा. गन्ना किसानों का भुगतान 15 दिन में कर दिया जाएगा.
     
  • किसानों को 4 साल के भीतर यानी 2025 तक कर्ज मुक्त बनाया जाएगा. ऋण मुक्ति कानून लाया जाएगा.
     
  • किसान आंदोलन में शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपए की मदद और उनकी याद में स्मारक बनाए जाएंगे.
     
  • दो एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को 2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया  खाद मुफ्त दी जाएगी. 
     
  • गरीबी रेखा से नीचे ( BPL) परिवारों के दो पहिया वाहन मालिकों को हर महीने एक लीटर पेट्रोल और ऑटो चालकों को प्रति माह 3 लीटर पेट्रोल और 6 किलो सीएनजी मुफ्त दी जाएगी. सभी बीपीएल परिवारों को 2 एलपीजी  सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. 
     
  • अर्बन एम्प्लॉयमेंट एक्ट मनरेगा के तहत बनाया जाएगा.
     
  • महिलाओं को सरकारी  नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण.
     
  • विमन पॉवर लाइन को दोबारा मजबूत किया जाएगा. इसमें ईमेल और whatsapp के जरिए भी कार्रवाई होगी.
     
  • लड़की के 12वीं पास करने के बाद 36 हजार रुपए की एकमुश्त राशि दी जाएगी. 
     
  • बीपीएल महिलाओं को 18 हजार रुपए पेंशन प्रदान की जाएगी.
     
  • समाजवादी कैंटीन और किराना स्टोर खाले जाएंगे, जिसमें गरीबों को राशन और जरूरी सामान मिलेगा. कैंटीनों में 10 रुपए में थाली मिलेगी.
     
  • डायल 1089 मजदूरों के लिए हेल्पलाइन बनाई जाएगी. श्रमिकों की मदद की जाएगी.
     
  • सभी गांव कस्बों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था और फ्री वाईफाई जोन बनाए जाएंगे. 
     
  • यूपी dial 100 को दोबारा तकनीक से जोड़कर मजबूत किया जाएगा.
     
  • दलितों और महिलाओं के विरुद्ध हेट क्राइम पर कड़ी कानून होगा.
     
  • सभी गरीबों को मुफ्त इलाज मिलेगा.
     
  • स्टेट माइक्रो बैंक की स्थापना होगी, जिससे छोटे कर्मचारियों को लोन दिया जाएगा. 
     
  • 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाएगी.
     
  • ड्रेनेज सिस्टम और वेस्ट मैनेजमेंट पर काम होगा.
     
  • पुरानी पेंशन योजना बहाल होगी.
     
  • सभी मंडलों में फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर मिलेगा.
     
  • स्मार्ट विलेज क्लस्टर भी दिए जाएंगे.
     
  • Irrigation tubewell से सिंचाई बढ़ाया जाएगा.
     
  • कामधेनु योजना दोबारा पशुपालन के लिए दोबारा शुरू किया जाएगा.
     
  • किसान की आय में सुधार के लिए काम होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement