UP चुनाव: ओवैसी बोले- मुसलमानों को डराकर वोट लेना चाहते हैं अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बीच बरेली में एआईएमआईए के अध्यक्ष ओवैसी ने कहा- अखिलेश यादव मुसलमानों को डराकर वोट लेना चाहते हैं. वो जानते हैं कि भाजपा का डर दिखाओ तो मुल्ला जी दौड़ते आपके पास आएंगे. समाजवादी पार्टी हम पर उंगलियां उठाती है.

Advertisement
owaisi owaisi

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST
  • ओवैसी बोले- BJP को नकाब से परेशानी क्यों
  • SP ने आपके साथ इंसाफ नहीं किया: ओवैसी

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बीच बरेली में एआईएमआईए के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यूपी में बाबू सिंह कुशवाहा ढाई साल के मुख्यमंत्री बनेंगे और यहां 3 डिप्टी चीफ मिनिस्टर होंगे. उन्होंने कहा कि आपने वर्षों सपा या बसपा को चुना लेकिन उन्होंने कभी आपके साथ इंसाफ नहीं किया.अगर आप सिर्फ दरी बिछाना चाहते हैं तो सही है, लेकिन मैं दरी नहीं बिछाना चाहता.

Advertisement

ओवैसी ने कहा कि यही सपा की सरकार थी तो कई स्लॉटर हाउस को बंद करवाया. यही सपा की सरकार थी जिसने कहा था कि हम मुसलमानों को आरक्षण देंगे, नहीं दिया. अब कह रहे हैं हम ई रिक्शा देंगे. ई रिक्शा से हम गम के पैदल मारते रहेंगे. क्या सपा बसपा में अल्पसंख्यक समाज का नेता नजर आता है. बीजेपी को छोड़िए वो तो आपको टिकट भी नहीं देती.आपने इन्हें भर-भर कर वोट दिया.

ओवैसी ने कहा- अखिलेश यादव मुसलमानों को डराकर वोट लेना चाहते हैं. वो जानते हैं कि भाजपा का डर दिखाओ तो मुल्ला जी दौड़ते आपके पास आएंगे. समाजवादी पार्टी हम पर उंगलियां उठाती है. आपके घर में खुद बीजेपी के 3 लोग मौजूद हैं. आपके पिता ने मोदी को आशीर्वाद दिया.अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के मुकदमों पर केस चलाने के लिए साइन नहीं किया. ओवैसी ने आगे कहा- अखिलेश यादव ने रिवर फ्रंट का काम नहीं किया. क्या सब ईमानदारी से काम हुआ. मलाई आपने नहीं खाई क्या? मिले हुए तो आप हैं, मैच फिक्सिंग तो आप करते हैं. मुसलमानों तुम्हारे निकम्मेपन की वजह से बीजेपी आई है.

Advertisement

उन्होंने कहा- आप कहते हैं हर क्रिमिनल भाग गया है, जेल गया है, लेकिन हमारी गाड़ी पर किसने गोली चलाई. ये गोडसे की नाजायज औलाद ने हम पर गोली चलाई. ठोक दो की पॉलिसी से नफरत पैदा नहीं होती. यूपी की सरकार रैडकलिजेशन की सरकार है. तुम्हारी बच्ची नकाब पहनकर जा रही, उसकी हिफाजत नहीं कर पाए तुम. कोई क्रिमिनल नहीं भागा. क्रिमिनल भी हैं, माफिया भी हैं यहां पर.

ओवैसी ने आगे कहा- कल देश के प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) वर्चुअल रैली में कह रहे थे कि ट्रिपल तलाक का कानून देश की मुस्लिम महिलाओं के लिए लाया. पीएम आपका मुस्लिम महिलाओं से ये मोहब्बत का दावा झूठ और फरेब है. शादी के मामलात में इतनी मोहब्बत क्यों है. मुसलमानों में शादी होती है वो कांट्रेक्ट होता है. हम घर में बोल नहीं सकते इसलिए बाहर बोलते हैं. गलत कानून बनाकर जिंदगी बर्बाद कर दी. भारत के संविधान में ये अधिकार है कि कोई क्या पहनेगा, क्या खाएगा, उसकी इच्छा है. हिजाब, नकाब मुस्लिम महिलाओं के लिए कुरान की आयत है. बीजेपी के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement