उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव से ठीक पहले 'पंचायत आज तक' के कार्यक्रम में यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शामिल हुए. उन्होंने बातचीत में चुनावी राजनीति और उसकी तैयारी पर बात की. इस दौरान जितेंद्र सिंह के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने और रीता बहुगुणा द्वारा उन पर आपत्ति दर्ज कराए जाने के मुद्दे पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हम बातचीत करके इस मुद्दे पर आगे बढ़ेंगे.
स्वतंत्र देव सिंह ने जितेंद्र सिंह बबलू के पार्टी में शामिल होने पर उठे विवाद को लेकर कहा, 'जिले से सूचना ली जाती है, क्षेत्र से सूचना ली जाती है और सभी से सूचना लेने के बाद नेता जुड़ते हैं. इससे पहले उनके बारे में निचले स्तर पर भी जानकारी जुटाई जाती है. रीता जी का कल फोन आया था उनसे बातचीत हुई थी, हमने कहा कि आप आइए और ऐसी कोई घटना है तो विचार किया जाएगा.'
क्या जितेंद्र सिंह को हटा देंगे, इस पर उन्होंने कहा, 'पहले एक बार बात करेंगे. साथ में बैठकर चर्चा करेंगे. इसके बाद रीता जी के साथ क्या सहमति बनती है, उसी के आधार पर आगे का रास्ता तय होगा. यही नहीं उन्होंने कहा कि रीता बहुगुणा के घर जलाने की घटना और उसमें जितेंद्र सिंह के आरोपी होने की बात उनकी जानकारी में नहीं थी.'
इसे भी क्लिक करें --- पंचायत आज तक 2021: दिनेश शर्मा बोले- मुनव्वर राणा का सम्मान करता हूं, उन्हें प्रदेश से विदा करने जाना पड़ेगा
स्वतंत्र देव सिंह ने रीता बहुगुणा से बातचीत पर कहा, 'मेरी उनसे बात हुई है और उन्होंने कहा कि वो लखनऊ आ रही हैं और फिर बैठकर बात करेंगे. इस बातचीत के दौरान वो जो कहेंगी वो मैं करूंगा.'
जितेंद्र सिंह बबलू पर क्या है आरोप?
रीता बहुगुणा जोशी के घर जलाने वाले कांड में आरोपी और पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू बहुजन समाज पार्टी का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए हैं. जितेंद्र सिंह बबलू पहले बीकापुर (जिला अयोध्या) से BSP के विधायक रह चुके हैं. जितेंद्र सिंह बबलू पर रीता बहुगुणा जोशी के घर जलाने वाले कांड में शामिल होने का आरोप है.
आगजनी का यह मामला साल 2009 का है. तब रीता बहुगुणा जोशी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हुआ करती थीं. बहुजन समाज पार्टी के शासन काल में वर्ष 2009 में हुई आगजनी में बीएसपी के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू व बसपा नेता इंतजार अहमद आब्दी उर्फ बॉबी के अलावा कई अन्य के नाम सामने आए थे.
aajtak.in