रामपुर से नौ बार विधायक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान इस बार फिर वहीं से चुनावी मैदान में हैं. वह मौजूदा समय में रामपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. हालांकि वह पिछले 23 माह से जेल में हैं. आजम खान अभी सीतापुर जेल में बंद है और जेल से ही उन्होंने नामांकन पत्र भरा है. इसी बीच गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट सपा नेता की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा.
आजम खान ने कोर्ट से आगामी चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा किए जाने की गुहार लगाई है. फर्जीवाड़े और भूमि पर अवैध कब्जे के आरोपों में घिरकर दो साल से सीतापुर जेल में बंद आजम ने अपनी याचिका में कहा है कि उनके खिलाफ मुकदमों में कार्रवाई की रफ्तार काफी धीमी चल रही है.
ऐसे में आजम खान ने इसके पीछे राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया विधान सभा चुनाव में हिस्सा लेने के लिए उनको अंतरिम जमानत मिलनी जरूरी है.
नामाकंन पत्र में आजम खान द्वारा दी गयी जानकारी
अपने नामांकन पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार 2016-17 में आजम खान की आय ₹16,27,930 थी जबकि उनके पास 40 लाख 50 हजार की अचल संपत्ति है. जिसमें एक रिवाल्वर 357 मैग्नम और 30 बोर की राइफल है. अचल संपत्ति में एक वोल्वो कार जिसकी कीमत ₹51,90,000 है कुल 1,42,54,251 रुपए की इनकी अचल संपत्ति है.
यह भी पढ़ें
संजय शर्मा / अनीषा माथुर