पंचायत आज तक 2021: मायावती के बाद BSP की कौन संभालेगा विरासत? जानिए- सतीश चंद्र मिश्र ने क्या दिया जवाब

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आजतक के कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' में शामिल होते हुए बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने इस सवाल का जवाब दिया कि मायावती के बाद बीएसपी की विरासत कौन संभालेगा?

Advertisement
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST
  • मायावती के बाद कौन संभालेगा बीएसपी की विरासत?
  • आकाश आनंद पर बोले सतीश मिश्र- उनके साथ सभी युवा
  • 'पंचायत आजतक' में बीजेपी पर बरसे सतीश मिश्र

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आजतक के कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' में शामिल होते हुए बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने इस सवाल का जवाब दिया कि मायावती के बाद बीएसपी की विरासत कौन संभालेगा? क्या मायावती के भतीजे आकाश आनंद दूसरे नंबर की जगह लेंगे और कमान संभालेंगे? सवाल का जवाब देते हुए सतीश मिश्र ने कहा कि आकाश आनंद के साथ पूरा युवा जुड़ा हुआ है और कोई विरासत तय नहीं हो रही है. 

Advertisement

बीएसपी के दिग्गज नेता सतीश मिश्र ने आकाश आनंद को लेकर कहा, ''वह रोज बैठक करते हैं और वह हमारी पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर हैं. यहां कोई विरासत तय नहीं हो रही है, बल्कि नौजवन, बड़े-बुजुर्ग लोग अपनी पूरी शक्ति के साथ लगे हुए हैं और पार्टी को आगे बढ़ाने पर काम कर रहे.'' वहीं, चंद्रशेखर आजाद की चुनौती को खारिज करते हुए सतीश मिश्र ने कहा कि वह कभी चैलेंज नहीं हो सकते हैं.

विपक्षी दलों में नहीं हैं बीएसपी सुप्रीमो मायावती?
जब सतीश चंद्र मिश्र से सवाल किया गया कि जब दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं से पूछा जाता है तो वे कहते हैं कि ऐसा लगता है कि मायावती विपक्षी दलों का हिस्सा नहीं है, इस पर सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि जब बीजेपी विपक्ष में थी, तब वह आरोप लगाती थी कि हम कांग्रेस से मिले हैं. अब जब कांग्रेस विपक्ष में है, तो वह और बाकी लोग कहते हैं कि हम लोग बीजेपी से मिले हैं. अगर हम बीजेपी से मिले हैं तो हम आखिर उन्हें उखाड़ फेंकने में क्यों लगे हुए हैं? 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'तिलक-तराजू' के नारे पर बोले BSP के सतीश चंद्र मिश्रा-20 साल से तो नहीं सुना मैंने 

उन्होंने दावा किया कि आज यूपी में बहुत भ्रष्टाचार हो रहा है. कोई काम लेकर जाता है तो उसका काम नहीं होता है. हर साल चार लाख करोड़ का निवेश होता है, लेकिन किसी को नहीं पता चलता कि वह निवेश कहां हो रहा है. हर बार वही कारोबारी आते हैं और उसमें ही 250 करोड़ रुपये खर्च कर दिए जाते हैं. असली भ्रष्टाचार बीजेपी सरकार में हो रहा है.

जितिन प्रसाद के बीजेपी ज्वाइन करने पर क्या बोले सतीश मिश्रा?
हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले जितिन प्रसाद को लेकर जब सवाल पूछा गया तो सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि मैं अभी शाहजहांपुर होकर आया हूं. जिस तरह से ब्राह्मण समाज के लोग आए थे, वे कह रहे थे कि हम लोगों को काफी ज्यादा धक्का लगा. वह कई महीनों से कह रहे थे कि मैं पूरे प्रदेश में घूमूंगा और यह यूपी सरकार ब्राह्मण विरोधी सरकार है. उनका एनकाउंटर कर रही है, लेकिन फिर अचानक से जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल हो गए. ऐसे में कौन से समाज का शख्स जितिन प्रसाद से जुड़ेगा? बीएसपी नेता ने दावा किया  कि शाहजहांपुर में इकट्ठा हुए लोग जितिन प्रसाद का बहुत विरोध कर रहे थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement