UP Election: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि ऐसा नहीं है कि हम चुनाव को लेकर तैयारियां नहीं कर रहे हैं, बीएसपी जमीन पर रहकर काम कर रही है. पार्टी सुप्रीमो मायावती लगातार सक्रिय हैं. सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि हमनें कई उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, हमारा सम्मेलन जारी है और हम कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क कर रहे हैं. बीएसपी महासचिव ने कहा कि दूसरी पार्टियां तो अभी तक अपना ओपनिंग बैट्समैन भी नहीं उतार पाई हैं, कौन उसके उम्मीदवार हैं, कौन उसका सीएम कैंडिडेट हैं, उनका किसके साथ गठबंधन हैं. लेकिन हम तो 300 पार है. बता दें कि बीएसपी अपने 300 उम्मीदवारों का अनौपचारिक ऐलान कर चुकी है.
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा आजतक की ओर से आयोजित आजतक पंचायत लखनऊ में बोल रहे थे. 'हाथी किसका साथी' नाम से आयोजित इस सेशन में सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां बीएसपी से डरी हुई हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी समाज को बांटने का काम कर रही है.
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि यूपी का 90 फीसदी ब्राह्मण हमारे साथ है, इस बार देश हमारी सोशल इंजीनियरिंग देखेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी चिंता में पड़ गई है कि ब्राह्मण समाज हमारे हाथ से निकल गया है. इसलिए उन्हें अपने साथ करने के लिए बीजेपी ने ब्राह्मण समाज के चुनिंदा चेहरों की एक कमेटी बनाई और उन्हें जिम्मेदारी दी गई है कि वे ब्राह्मण समाज को अपने साथ करें.
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि इस शासन में ब्राह्मणों का एनकाउंटर होता है. बीजेपी के एक नेता और राज्यसभा सांसद ने कहा कि 'ब्राह्मण जइहें कहां...जइहें फिर अइहें...लेकिन ब्राह्मणों ने जाकर दिखा दिया. क्योंकि ये लोग बीएसपी में भाईचारा बढ़ाने आए थे.
सतीश चंद्र मिश्रा ने खुशी दुबे का जिक्र करते हुए कहा कि आज उनके साथ क्या हो रहा है, साढ़े सोलह साल की लड़की शादी के बाद ससुराल आई थी. ठीक है कि आपने उसके पति को मार दिया लेकिन उसका क्या दोष? वो तो दूसरे जिले से आई थी. सीएम ऑफिस डेढ़ साल से मॉनिटर कर रहा है कि उसको बेल न मिले. क्या ये इंतजार किया जा रहा है कि उसकी मौत हो जाए फिर वो जेल से बाहर निकले. सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज के 500 लोगों की हत्या हुई. 100 लोगों का एनकाउंटर किया गया. क्या यही लॉ एंड ऑर्डर है.
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा ब्राह्मण समाज बीजेपी से नाराज और उन्होंने बीएसपी के साथ आने का मन बना लिया है. समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसका तो एक ही एजेंडा है दंगा, हिंसा लूट मार, अभी भी ऐसा ही रहा है, क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट कहती है हर दो घंटे में एक रेप हो रहा है, फिर ये कैसा लॉ एंड आॉर्डर है. रेणु शर्मा नाम की महिला से बीजेपी नाराज हो गई, वो तो एक राजनीतिक पार्टी की महिला थी.
aajtak.in