यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. पार्टी ने प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से गुलशन यादव को उम्मीदवार बनाया है. कुंडा से राजा भैया 6 बार निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं. 2012 और 2017 में सपा ने कुंडा से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था.
अयोध्या से सपा ने पवन पांडेय को मैदान में उतारा है. तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय अखिलेश यादव की सरकार में 2012 से लेकर 2017 तक मंत्री भी रह चुके हैं. इस दौरान वे अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं. 2017 में भाजपा के वेदप्रकाश गुप्ता ने पांडेय को अयोध्या सीट से ही चुनाव हराया था.
भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुईं विधायक माधुरी वर्मा को भी सपा ने इस बार टिकट दिया है. उन्हें बहराइच के नानपारा से मैदान में उतारा गया है. यूपी के पूर्व मंत्री यासर शाह को सपा ने बहराइच से उम्मीदवार बनाया है. पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव को बहराइच के पयागपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिला है. यासर शाह वर्तमान में बहराइच के मटेरा विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक हैं.
सपा प्रयागराज जिले के करछना से अपने मौजूदा विधायक उज्ज्वल रमन सिंह (दिग्गज नेता रेवती रमन सिंह के बेटे) को फिर प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बसपा छोड़ने वाले हकीम चंद बिंद को प्रयागराज के हंडिया से टिकट दिया गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
राजा भैया की पार्टी ने 11 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी
राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक विधानसभा चुनाव के लिए 11 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है. लिस्ट के मुताबिक, कुंडा के अलावा बाबागंज, सोराव, फाफामऊ, उरई, गौरा, कैसरगंज, माधौगढ़, बिल्सी, रॉबर्ट्सगंज, जलेसरगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. इस दौरान पार्टी ने अपना संकल्प पत्र भी जारी किया था.
aajtak.in