UP Election: अयोध्या की गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह सुबह 4 बजे गिरफ्तार, BJP समर्थकों से हुई थी हिंसक झड़प

UP Election: महाराजगंज थाना इलाके के कबीरपुर चौराहे के पास दोनों पक्षों के समर्थकों की गाड़ियां आमने-सामने होने के बाद यह विवाद शुरू हुआ था. दोनों ही दलों ने एक दूसरे पर पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया था.

Advertisement
अयोध्या में हुए सियासी संघर्ष में जमकर पथराव हुआ अयोध्या में हुए सियासी संघर्ष में जमकर पथराव हुआ

बनबीर सिंह

  • अयोध्या,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST
  • टकराव के दौरान गाड़ियों पर हुआ था पथराव
  • दोनों पक्षों ने इस मामले में पुलिस को दी थी तहरीर

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अभय सिंह और बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी के समर्थकों में शुक्रवार देर रात जमकर भिड़ंत हुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस ने सपा प्रत्याशी अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक सुबह 4 बजे घर से ही उन्हें गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

महाराजगंज थाना इलाके के कबीरपुर चौराहे के पास दोनों पक्षों के समर्थकों की गाड़ियां आमने-सामने होने के बाद यह विवाद शुरू हुआ था. दोनों ही दलों ने एक दूसरे पर पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया था. इसी मामले में सपा प्रत्याशी अभय सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन लाया गया है. वहीं सपा प्रत्याशी का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थकों ने हमला किया था.

समर्थकों से बोले- अब चुनाव तुम्हारे हवाले

गिरफ्तारी के समय अभय सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ कोई साजिश हो रही है. इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि अब मैं तो जेल जा रहा हूं, अब चुनाव आप के हवाले है.

भाजपा कैंडिडेट के पति पहले से हैं जेल में बंद

गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के पति और पूर्व भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी अयोध्या जेल में भ्रष्टाचार के एक मामले में पहले से ही बंद हैं. लिहाजा अयोध्या जिला कारागार में टकराव से बचने के लिए अयोध्या पुलिस प्रशासन अभय सिंह को अन्य जिले की दूसरी जेल में भेजने की तैयारी में है.

Advertisement

दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाए आरोप


सपा के प्रत्याशी अभय सिंह का आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने उनके काफिले पर पत्थर बरसाए और फायरिंग की. उधर, दूसरे पक्ष का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के लिए प्रचार कर रहे विकास सिंह के काफिले पर गोलीबारी की गई. आरोप है कि फायरिंग सपा के उम्मीदवार अभय सिंह खुद कर रहे थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement