Rakesh Tikait: तीसरे नंबर पर रहे योगी... राकेश टिकैत ने बताया- कौन बनेगा यूपी का मुख्यमंत्री?

Panchayat Aajtak Lucknow: यूपी में चुनावी बिगुल फुंक चुका है. 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान है, जिसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी की जाट लैंड से हो रही है. किसान नेता राकेश टिकैत यहीं से आते हैं. टिकैत ने चुनाव को लेकर आजतक के कार्यक्रम में अपनी राय रखी.

Advertisement
Panchayat Aajtak Lucknow में राकेश टिकैत Panchayat Aajtak Lucknow में राकेश टिकैत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • राकेश टिकैत ने गन्ने के रेट को लेकर योगी को घेरा
  • टिकैत ने कहा- रेट बढ़ाने में योगी सबसे नीचे रहे

Panchayat Aajtak Lucknow: यूपी में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच 'पंचायत आजतक लखनऊ' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए.

किसान आंदोलन के दौरान मोदी और योगी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले राकेश टिकैत ने बताया कि जनता बहुत समझदार है और उसे पता है इस बार कहां वोट देना है.

टिकैत ने कहा कि जो मौजूदा सरकार है उसके कर्मकांड ऐसे नहीं है कि वोट दिया जाए और हमने गांववालों को बता दिया है, वो सब समझदार हैं. हालांकि, टिकैत ने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया. लेकिन साथ ही ये भी कह दिया कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री वो होगा जो बिजली सस्ती करेगा.

Advertisement

बता दें कि यूपी की योगी सरकार पर महंगी बिजली को लेकर लगातार आरोप लगते रहे हैं. खुद राकेश टिकैत का कहना है कि पूरे देश में कहीं सबसे ज्यादा महंगी बिजली है तो उत्तर प्रदेश में है. इस चुनाव में बिजली का रेट एक मुद्दा बन गया है, शायद इसीलिए अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है.

गन्ने का रेट बढ़ाने में तीसरे नंबर पर रहे योगी

राकेश टिकैत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती को लेकर भी अपनी राय बताई. टिकैत ने गन्ने के रेट का जिक्र कर योगी, अखिलेश और मायावती की तुलना की. 

योगी के पांच साल के कामों पर टिकैत ने कहा, ''योगी जी ने साढ़े तीन काम किए हैं. गन्ने के मामले में वो तीसरे नंबर पर रहे. पहले नंबर पर रहीं मायावती, उन्होंने गन्ने के 125-35 रुपये बढ़ाए, दूसरे नंबर पर अखिलेश रहे, उन्होंने 65 रुपये बढ़ाए और योगी जी रहे तीसरे नंबर पर, उन्होंने 25 रुपये बढ़ाए. ''

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में कैसा काम किया? सुनिए क्या बोले किसान नेता @RakeshTikaitBKU#LucknowPanchayatAajTak लाइव: https://t.co/fOz5QPkk43#UttarPradeshElections2022 | @chitraaum pic.twitter.com/y1y3dhoye5

— AajTak (@aajtak) January 10, 2022

गन्ने के रेट में किसी सरकार के दौरान कितना इजाफा किया गया, उसकी तुलना करते हुए टिकैत ने कहा कि जो काम करेगा वो दिखेगा. इस सरकार में गन्ने का भुगतान नहीं होता, बिजली के रेट पूरे देश में सबसे ज्यादा महंगे उत्तर प्रदेश में है. अब छूट देने की बात कर रहे हैं लेकिन ये नहीं बताया कि कितने दिन की है. 

वहीं, अखिलेश यादव के 300 यूनिट फ्री बिजली के वादे पर राकेश टिकैत ने कहा कि उनकी सरकार आएगी तो देखेंगे, अगर सरकार बनने पर वो नहीं देंगे तो उनके खिलाफ भी आंदोलन होगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement