प्रियंका गांधी मिशन-2022 में जुटीं, भूपेश बघेल यूपी की रणनीति पर करेंगे काम

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश में 2022 चुनाव के लिए रणनीति बनाने और संगठन की गतिविधियों में तेजी लाने के मद्दनेजर सोमवार को प्रदेश के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ ऑनलाइन बैठक कर रही हैं. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, राकेश सचान और हरेंद्र मलिक जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

Advertisement
प्रियंका गांधी और भूपेश बघेल प्रियंका गांधी और भूपेश बघेल

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली ,
  • 12 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • यूपी चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी कर रही हैं बैठक
  • छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल यूपी में होंगे सक्रिय
  • कांग्रेस बूथ स्तर पर मजबूत करने में जुटी प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है. कांग्रेस भी पार्टी में जान फूंकने की पूरी कोशिश कर रही है, यूपी जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन भले ही उम्दा नहीं रहा हो लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है, इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति को लेकर सोमवार यूपी के वरिष्ठ नेताओं की वर्चुअल बैठक कर रही हैं. 

Advertisement

मिशन यूपी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने कोर ग्रुप के नेताओं के साथ सोमवार को वर्चुअल बैठक कर रही हैं. प्रियंका इस बैठक के जरिए 2022 के चुनावी एजेंडा तय करने के साथ-साथ पार्टी कैडर को सूबे में सक्रिय करने की रणनीति बनाई जाएगी. इसके अलावा प्रियंका गांधी यूपी की सियासी जंग फतह करने के लिए कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को भी रणनीतिक तौर पर जिम्मेदारी दे सकती हैं. 

कांग्रेस के कोर ग्रुप नेताओं के साथ प्रियंका की बैठक

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश में 2022 चुनाव के लिए रणनीति बनाने और संगठन की गतिविधियों में तेजी लाने के मद्दनेजर सोमवार को प्रदेश के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ ऑनलाइन बैठक कर रही हैं. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, राकेश सचान और हरेंद्र मलिक जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं. 

Advertisement

बता दें कि यूपी कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में ब्लाक और न्याय पंचायत स्तर पर संगठन का गठन करने के बाद अब बूथ लेवल पर मजबूत करने की कवायद में जुटी है. बीजेपी के तर्ज पर बूथ मैनेजमेंट के लिए कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्षों, जिला-शहर अध्यक्षों और राज्य के अधिकारियों के लिए कैंप आयोजित किए थे, जो 10 जुलाई को खत्म हुआ है. इन कैम्प में संगठन को मजबूत करने, बूथ निर्माण और कई सोशल मीडिया अभियानों पर चर्चा करने पर फोकस किया गया था. 

बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने में जुटी प्रियंका

प्रियंका गांधी ने खुद वर्चुअल जुड़कर  कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने पर जोर दिया था और अब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को साथ चुनावी एजेंडे को लेकर मंथन कर रही हैं. इस बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति बनाने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा की जाएगी. इससे पहले रविवार को प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भी बैठक की थी.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यूपी में अगले साल होने वाले चुनाव में रणनीति और बूथ प्रबंधन के साथ कांग्रेस संगठन को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए लगाया जा सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 10 जनपथ आवास पर प्रियंका गांधी, कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल और राजीव शुक्ला और भूपेश बघेल के बीच यूपी चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया है. इस दौरान यूपी में बूथ प्रबंधन और कार्यकर्ता सम्मेलन की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई. 

Advertisement

असम की तर्ज पर यूपी में भूपेश बघेल को कमान

असम की तर्ज पर यूपी में भी छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं को लगाया गया है. छत्तीसगढ़ के नेता को यूपी के एक जिले की कमान सौंपी गई है, जो अपने निर्धारित जिले में रहकर कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत करने में लगे हैं. भूपेश बघेल के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी को राष्ट्रीय सचिव बनाकर मार्च के महीने में ही यूपी में प्रियंका गांधी की टीम में शामिल किया है. राजेश तिवारी की अगुवाई में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता यूपी में काम कर रहे हैं. 

राजेश तिवारी कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में हमने बूथ स्तर पर काम किया था, जिसके दम पर 2018 में रिकॉर्ड सीटें जीतकर आए थे. छत्तीसगढ़ मॉडल की तर्ज पर यूपी में भी बूथ स्तर पर काम शुरू कर दिए हैं. हमारा लक्ष्य पंचायत चुनाव नहीं था बल्कि 2022 के विधानसभा चुनाव है. हालांकि, राजेश तिवारी मानते हैं कि यूपी का राजनीतिक माहौल छत्तीसगढ़ से काफी अलग है, लेकिन काम करने का तरीका अलग नहीं है.

यूपी में डेरा जमाएंगी प्रियंका
 
प्रियंका गांधी 2022 के चुनाव को देखते हुए यूपी में अपना डेरा जमा सकती है, जिसके लिए लखनऊ में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला कौल का घर बनकर तैयार हो गया है. माना जा रहा है कि जुलाई के आखिर में प्रियंका गांधी यूपी का दौरा कर सकती है, जिसमें लखनऊ में रहकर रायबरेली, अमेठी सहित तमाम जिलों में कांग्रेस संगठन के लोगों को साथ बैठक कर यूपी के सियासी माहौल का जायजा लेंगी. सूत्रों की मानें तो प्रियंका गांधी यूपी में रहकर संगठन ही नही बल्कि कांग्रेस के सियासी आधार को भी मजबूत करने की भी काम करेगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement