लखनऊ: तमिल एक्ट्रेस अर्चना गौतम को दोबारा ज्वाइन कराई गई कांग्रेस, पहले हुई थीं अपमान से नाराज

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के कांग्रेस कार्यालय में पार्टी ज्वाइन करने पहुंची तमिल एक्ट्रेस अर्चना गौतम सम्मान न मिलने से नाराज हो गई थी. ऐसे में पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के दखल के बाद अगले दिन छत्तीसगढ़ के चीफ मिनिस्टर भूपेश बघेल ने अर्चना को होटल बुलाकर अलग से उनकी जॉइनिंग कराई.  

Advertisement
Bhupesh Baghel and Archana Gautam Bhupesh Baghel and Archana Gautam

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • तमिल एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने ज्वाइन की कांग्रेस
  • पहले नाराज हो गई थीं अर्चना गौतम

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के कांग्रेस कार्यालय में पार्टी ज्वाइन करने पहुंची तमिल एक्ट्रेस अर्चना गौतम सम्मान न मिलने से नाराज हो गई थी. ऐसे में पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के दखल के बाद अगले दिन छत्तीसगढ़ के चीफ मिनिस्टर भूपेश बघेल ने अर्चना को होटल बुलाकर अलग से उनकी जॉइनिंग कराई.
 
जानकारी के मुताबिक 26 नवंबर को संविधान दिवस के दिन कई लोगों को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कराई गई थी. इस दौरान कांग्रेस पार्टी में एक करोड़ कार्यकर्ताओं को जोड़ने का अभियान की भी शुरुआत की गई. इसी दौरान कांग्रेस ज्वाइन करने आयी अर्चना गौतम पार्टी कार्यालय पहुंची. यहां अर्चना ने ये कहकर नाराजगी जाहिर की कि मंच पर भूपेश बघेल और कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी मौजूद थे लेकिन इसके बाद भी केवल फॉर्मेलिटी करके उनकी ज्वाइनिंग करवाई गई.

Advertisement

एक्ट्रेस के पिता गौतम बुद्ध के मुताबिक, एक्ट्रेस को यूं ही कांग्रेस ज्वाइन करा दी गई जबकि प्रियंका गांधी ने खुद मिलकर कांग्रेस ज्वाइन कराने की बात कही थी.  प्रियंका गांधी तक इस बात का मैसेज दिया गया, जिसके बाद आज अलग से बुलाकर अर्चना को पार्टी में शामिल किया गया है. 

गौरतलब है कि यूपी चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसके लिए पार्टी में सदस्यता अभियान भी जोर पर है. बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि पर कैनोपी लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जाना है. इस कड़ी में महिला कॉलेजों/महाविद्यालयों के सामने 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' लिखे बैनर के तहत सदस्यता अभियान चलाते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का संदेश छात्राओं तक पहुंचाएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement