जनता से बोले केशव मौर्य- आप हनुमानजी की तरह शक्तिशाली, हमें 400 सीटें जिता दो

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि यहां 2017 से पहले गुंडों की भीड़ दिखाई देती थी. लेकिन याद रखना होगा कि इससे कुछ नहीं होने वाला. उन्होंने मंच से नया नारा दिया '2022 में 100 में से 60 हमारा है, 40 में बटवारा है, बंटवारे में भी हमारा है.'

Advertisement
 डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य  (फाइल फोटो) डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)

सुधीर शर्मा

  • फिरोजाबाद,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST
  • फिरोजाबाद में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साधा सपा पर निशाना
  • '2022 में 100 में से 60 हमारा है, 40 में बंटवारा है, बंटवारे में भी हमारा है.'

उत्तर प्रदेश विधानसभा जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे राजनीतिक पार्टियां सक्रिय होती जा रही हैं. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy chief minister keshav prasad maurya) गुरुवार को फिरोजाबाद में थे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपने पिछले चुनावों में सपा को चुना होता तो यहां अराजकता होती. समाजवादी पार्टी ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया होता. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप हनुमान जी की तरह शक्तिशाली हो, आप 403 सीटें भी जिता सकते हो.

Advertisement

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि यहां 2017 से पहले गुंडों की भीड़ दिखाई देती थी. लेकिन याद रखना होगा कि इससे कुछ नहीं होने वाला. उन्होंने मंच से नया नारा दिया '2022 में 100 में से 60 हमारा है, 40 में बंटवारा है, बंटवारे में भी हमारा है.'

फिरोजाबाद में उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि 2022 के परिणाम के बाद कई नेता विदेश चले जाएंगे. हमने 125 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगवाईं है. उन्होंने अखिलेख यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सपा के मुखिया कहा करते थे कि यह बीजेपी की वैक्सीन है.

डिप्टी सीएम मौर्य ने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा कि देश की जनता ऐसे लोगों को करारा जवाब देगी, जिन्होंने जिन्ना का नाम लिया था. उन्हें यह सोचना चाहिए था कि जिसने देश का बंटवारा करवाया, उसका नाम क्यों ले रहे हैं. अब जरूरी है कि तुष्टीकरण बंद करें. उन्होंने कहा कि वह गुंडों को संरक्षण देना बंद करें, माफिया को छोड़ देना बंद करें. मौर्य ने कहा कि 2022 में हम फिरोजाबाद की सभी सीटों पर कमल खिलाएंगे. उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटें जीतकर फिर से सरकार बनाएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement