उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 61 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं, जिसमें 24 महिलाएं हैं. बता दें कि पहली लिस्ट के 125 उम्मीदवारों में 50 महिलाएं, दूसरी लिस्ट के 89 प्रत्याशियों में 37 महिलाएं और तीसरी लिस्ट के 41 कैंडिडेट में 16 महिलाएं शामिल थीं.
यूपी में कांग्रेस 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नाम से मुहिम चला रही है, इसके तहत पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने वादा किया था कि यूपी में वो 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देंगी. हालांकि कांग्रेस की 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान का चेहरा रहीं प्रियंका मौर्य बीजेपी का दामन थाम चुकी हैं. उन्होंने टिकट ना मिलने के बाद कांग्रेस पर कई आरोप लगाए थे.
गौरतलब है कि यूपी में कुल 403 सीटें हैं. यहां सात चरणों में मतदान होना है. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. नतीजे 10 मार्च को बाकी राज्य (पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा) के साथ आएंगे.
सुप्रिया भारद्वाज