UP Chunav 2022: 5वें चरण के लिए प्रचार थमा, अमेठी-प्रयागराज समेत 12 जिलों की 61 सीटों पर कल वोटिंग

बीजेपी की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह प्रचार के लिए मैदान में हैं. पीएम मोदी ने प्रयागराज, बहराइच, अमेठी और कौशांबी में जनसभाएं कर परिवारवाद के मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना साधा. वहीं, अमित शाह ने किसानों को सिचाई के लिए फ्री बिजली और होली और दिवाली पर फ्री गैस सिलेंडर जैसे वादे किए.

Advertisement
पीएम मोदी ने 5वें चरण के लिए प्रयागराज, बहराइच, अमेठी और कौशांबी रैलियां कीं. पीएम मोदी ने 5वें चरण के लिए प्रयागराज, बहराइच, अमेठी और कौशांबी रैलियां कीं.

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • 5वें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर रविवार को मतदान
  • 5वें चरण में कुल 692 उम्मीदवार मैदान में हैं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को 5वें चरण के लिए मतदान होना है. इससे पहले शुक्रवार शाम को 5वें चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया. इस चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान होना है. प्रयागराज, अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, बाराबंकी जिलों में रविवार को वोटिंग होगी. 5वें चरण में कुल 692 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनका फैसला 61 सीटों के 2.24 करोड़ मतदाता करेंगे. 

Advertisement

जब बात आक्रामक चुनावी अभियानों की आती है, तो बीजेपी और सपा इसमें सबसे आगे हैं. वहीं, प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने भी जमकर प्रचार किया. हालांकि बसपा इस मामले में पीछे नजर आ रही है. 

मोदी-शाह ने संभाला मोर्चा

बीजेपी की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह प्रचार के लिए मैदान में हैं. पीएम मोदी ने प्रयागराज, बहराइच, अमेठी और कौशांबी में जनसभाएं कर परिवारवाद के मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना साधा. वहीं, अमित शाह ने किसानों को सिचाई के लिए फ्री बिजली और होली और दिवाली पर फ्री गैस सिलेंडर जैसे वादे किए. 

राहुल ने अमेठी में की रैली

उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अमेठी में एकमात्र जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भारत के रोजगार सेक्टर की कमर तोड़ने का आरोप लगाया. 

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा, 'भारत के रोजगार क्षेत्र की रीढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके दोस्तों ने तोड़ दी है. आप देखेंगे कि आने वाले समय में, इस देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा, आप जितना चाहें उन्हें पढ़ाएं. मैंने कोरोना के समय जो बात कही, किसी ने नहीं सुनी. लेकिन बाद में सभी ने गंगा में शव जरूर देखे.'

बुलडोजर बीजेपी के विकास का प्रतीक- सीएम योगी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, अगर बीजेपी सत्ता में आई, तो लड़कियों को फ्री स्कूटी दी जाएगी. हालांकि, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एक दूसरे पर तीखे हमले करते नजर आए. दोनों एक दूसरे को बाबा और बबुआ कहकर संबोधित करते दिखे. 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी की जीत का भरोसा जताया. उन्होंने कहा, विपक्षी दल के नेताओं को पता है कि वे हारने वाले हैं इसलिए उन्होंने परिणाम घोषित होने के बाद विदेश जाने के लिए टिकट बुक कर लिया है. अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, बुलडोजर बीजेपी के विकास का प्रतीक है. यह माफिया के मन में डर पैदा करने का भी तरीका है. 

Advertisement

अखिलेश ने कहा- सीएम योगी को लैपटॉप चलाना नहीं आता

उधर, अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साथा. अखिलेश ने कहा, सीएम योगी लैपटॉप बाटने का वादा कर रहे हैं, लेकिन वे खुद इसे चलाना नहीं जानते. अखिलेश यादव ने एक बार फिर सरकार आने पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने के बादे को दोहराया.  

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement