धर्मांतरण के मसले को लोकसभा में उठाएंगे रवि किशन, बोले- ये आतंकवाद जैसी मुहिम

यूपी में इस वक्त धर्मांतरण का मसला जोर-शोर से उठ रहा है. अब इस मुद्दे की आवाज़ जल्द ही संसद में भी गूंज सकती है. गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन का कहना है कि ये एक गंभीर मसला है और इसे वो लोकसभा में भी उठाएंगे. 

Advertisement
बीजेपी सांसद रवि किशन (फाइल फोटो) बीजेपी सांसद रवि किशन (फाइल फोटो)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST
  • लोकसभा में गूंजेगा धर्मांतरण का मसला
  • बीजेपी सांसद रविकिशन उठाएंगे मामला

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक मुद्दे गर्माते जा रहे हैं. इस बीच यूपी में इस वक्त धर्मांतरण का मसला जोर-शोर से उठ रहा है. अब इस मुद्दे की आवाज़ जल्द ही संसद में भी गूंज सकती है. गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन का कहना है कि ये एक गंभीर मसला है और इसे वो लोकसभा में भी उठाएंगे. 

रवि किशन ने इस पूरे विवाद पर कहा है कि पहले यूपी में इसका खुलासा हुआ, अब पांच राज्यों से भी नए खुलासे हुए हैं. इस सिंडिकेट को विदेश से भी पैसा मिल रहा है, इनका काम है कि हिन्दुओं का नाश करो. विदेशी ताकतों की मदद से ये सब हो रहा है, पूरे देश का हिन्दू इस वक्त चिंतित है. 

बीजेपी सांसद ने कहा कि इन लोगों का लक्ष्य है कि हिन्दुओं की नस्ल को खत्म किया जाए, इस मसले को मैं लोकसभा में उठाउंगा, इस मामले में कड़े से कड़े एक्शन लिया जाए. अगर किसी की जिंदगी को बर्बाद कर रहे हैं, तो इसे बहुत बड़ा अपराध मानना चाहिए.

रवि किशन ने कहा कि ये देश के खिलाफ चलने वाली मुहिम है, जैसे आतंकवाद एक मुहिम है ये भी एक आतंकवाद का दूसरा चेहरा है, जिसका मकसद एक नस्ल को खत्म करना है. 

यूपी चुनाव को लेकर क्या बोले रवि किशन?
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रवि किशन ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव में आसानी से 350 से अधिक सीटें जीत जाएंगे, हमें बस लोगों को अपनी योजनाओं के बारे में बताना होगा. कोरोना काल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ज़मीन पर काम किया, जबकि कांग्रेस-सपा वाले गायब रहे. रवि किशन ने कहा कि इन लोगों को कोई वोट नहीं देगा, क्योंकि जब लोग पूछेंगे कि संकट के वक्त तुम कहां थे, तब इनके पास कोई जवाब नहीं होगा. 

कोरोना के मसले पर क्या बोले बीजेपी सांसद?
गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने कोरोना काल में प्रदेश सरकार के काम को लेकर कहा कि कोरोना महामारी से पूरी दुनिया को नुकसान हुआ है. कोरोना काल में पीएम मोदी, यूपी सीएम योगी ने शानदार काम किया है, कहीं कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement