प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूट कर रोने लगे बीजेपी नेता, बोले- 'मैंने सब कुछ दिया, लेकिन...'

UP Assembly Elections 2022: मीडिया से बात करते हुए एसके शर्मा ने कहा, 'मैंने तन-मन-धन से बीजेपी का साथ दिया था. निस्वार्थ भाव से मैंने पार्टी की सेवा की, लेकिन उसके बदले में मेरे साथ विश्वासघात किया गया.' 

Advertisement
शर्मा ने 2017 में BJP के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ा था. शर्मा ने 2017 में BJP के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ा था.

मदन गोपाल शर्मा / कृष्ण गोपाल राज

  • मथुरा/बरेली,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST
  • तन-मन-धन से दिया बीजेपी का साथः SK शर्मा
  • SK शर्मा के साथ उनके कार्यकर्ताओं ने भी दिया इस्तीफा

मथुरा के मांट विधानसभा सीट (Mant Assembly Seat) से टिकट कटने से नाराज बीजेपी नेता एसके शर्मा ने पार्टी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. एसके शर्मा ने मंगलवार को अपने कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसके शर्मा के आंसू निकल आए और वह फूट-फूट कर रोने लगे.

मीडिया से बात करते हुए एसके शर्मा ने कहा, 'मैंने तन-मन-धन से बीजेपी का साथ दिया था. निस्वार्थ भाव से मैंने पार्टी की सेवा की, लेकिन उसके बदले में मेरे साथ विश्वासघात किया गया.' उन्होंने कहा कि सभी लोगों ने मेरे साथ मिलकर वादाखिलाफी की है. एसके शर्मा के साथ उनके कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के पास कोई विचारधारा नहीं रही है. ईमानदारी तो कोसों दूर हो गई है.  

Advertisement

योगी भी दरकिनार करेगी बीजेपी
बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए एसके शर्मा ने कहा कि पार्टी में जिन लोगों के पास 1 बीघा खेत था. वह आज 20-20 लाख रुपये की गाड़ियों में घूम रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ को भी बीजेपी जल्द ही दरकिनार करने वाली है. इस दौरान उन्होंने योगी के करीबियों पर सीएम की छवि को धूमिल करने का भी आरोप लगाया. 

2017 में पार्टी ने दिया था इस्तीफा
2017 में एसके शर्मा को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रत्याशी घोषित किया गया था जिसमें उनकी हार हुई थी. लेकिन इस बार उनको टिकट ना मिलने के कारण वह भारतीय जनता पार्टी से नाराज हुए हैं और पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है. 

राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल भी हुए भावुक
बरेली जिले की बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल (MLA Rajesh Mishra) का टिकट भारतीय जनता पार्टी ने इस बार काट दिया है. पप्‍पू भरतौल साक्षी मिश्रा (Sakshi Mishra Father) के पिता हैं. टिकट कटने के बाद बिथरी चैनपुर विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्‍पू भरतौल ने भावुक फेसबुक पोस्‍ट किया है. उन्होंने लिखा है, 'रामराज्‍य में जनक हार गया.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement