'झूठ के फूल की मिल गई जड़', आयकर विभाग के छापों पर अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज

कानपुर के इत्र कारोबारी को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए लिखा कि ये झूठ के फूल की जड़ मिल गई है.

Advertisement
अखिलेश यादव. (फाइल फोटो-PTI) अखिलेश यादव. (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST
  • अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला
  • बोले- ये बीजेपी के गिरते स्तर का शिखर

उत्तर प्रदेश की राजनीति इन दिनों छापेमारी से सियासत गरमाई हुई है. पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं के घर आयकर विभाग के छापे और फिर इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी. इन छापेमारी को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी आमने-सामने आ गई है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि झूठ के फूल की जड़ मिल गई है.

Advertisement

अखिलेश यादव ने देर रात ट्वीट कर बीजेपी को झूठ का फूल बताया. उन्होंने लिखा कि झूठ के फूल के जड़ मिल गई है. ये भाजपा के गिरते स्तर का शिखर है.

ये भी पढ़ें-- छापेमारी का चुनावी कनेक्शन? इलेक्शन से पहले खूब सक्रिय होती हैं केंद्रीय एजेंसियां

दरअसल, बीते हफ्ते आयकर विभाग ने शिखर पान मसाला ग्रुप और इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी की. दोनों के ठिकानों से करोड़ों रुपये की नकदी बरामद हुई है. पीयूष जैन के यहां से तो 257 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और ज्वैलरी मिली है. पहले बीजेपी ने पीयूष जैन के यहां पड़े छापे की तस्वीरों को शेयर करते हुए कारोबारी से समाजवादी पार्टी का कनेक्शन जोड़ा.

दरअसल, सपा के MLC पुष्पराज जैन (पंपी) को लेकर इस तरह की जानकारी आईं, जिसके बाद पुष्पराज ने खुद सफाई दी और बताया कि उनका पीयूष जैन से कोई वास्ता नहीं है.

Advertisement

वहीं, सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल ने कहा था कि शिखर पान मसाला ग्रुप और पीयूष जैन के घर से बरामद नकदी, नोटबंदी की विफलता की कहानी बयां कर रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि ये दोनों कारोबारी बीजेपी को चंदा देते थे. बीजेपी ने इस बार ज्यादा चुनावी चंदा मांगा और इन्होंने मना किया तो बीजेपी सरकार ने रेड डालकर पैसा पकड़वाया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement