कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने रविवार को तेलंगाना में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 1983 के क्रिकेट विश्व कप का जिक्र किया. उन्होंने अपने संबोधन में इंदिरा गांधी से जुड़ी एक घटना को याद करते हुए कहा कि इस बार भारतीय टीम फिर वर्ल्ड कप जीतेगी.
प्रियंका गांधी ने कहा,'मुझे याद है, जब 1983 में इंडिया ने क्रिकेट विश्व कप जीता था. उस समय इंदिराजी बहुत खुश थीं, उन्होंने पूरी टीम को चाय के लिए घर बुलाया था. आज इंदिराजी का जन्मदिन है और हम फिर से विश्व कप जरूर जीतेंगे.'
हैट्रिक करना चाहती थी वेस्ट इंडीज
बता दें कि भारतीय टीम ने पहली बार 25 जून 1983 को विश्वकप के फाइनल में शक्तिशाली टीम वेस्टइंडीज को हराकर पहला विश्व कप जीता था. भारतीय क्रिकेट के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन था. दरअसल, 1975 और 1979 में पहले दो विश्व कप जीतने के बाद वेस्ट इंडीज टीम हैट्रिक की तलाश में इंग्लैंड पहुंची थी. लेकिन भारतीय टीम ने उसकी मंशा पर पानी फेर दिया था.
जीत के बाद घोषित कर दी थी छुट्टी
भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर विश्व कप फाइनल मैच के दौरान आखिरी पलों को याद करते हुए बताते हैं वह बीबीसी रेडियो के लिए मैच पर टिप्पणी कर रहे थे. इस दौरान उनके साथी ब्रायन जॉनस्टन ने उनसे पूछा कि क्या वह भारत की जीत के बाद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा करेंगी.
केंद्रीय कैबिनेट से आया था फोन
फारुख ने ब्रायन जॉस्टन के सवाल पर कहा था कि उन्हें इसमें 'कोई संदेह नहीं है कि वह (इंदिरा गांधी) ऐसा करेंगी.' पांच मिनट बाद ही केंद्रीय कैबिनेट से एक फोन आया. फोन कॉल लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में कमेंटेटर बॉक्स में भेज दिया गया. उन्हें बताया गया कि उनकी टिप्पणी इंदिरा गांधी ने सुनी हैं और सार्वजनिक छुट्टी घोषित कर दी गई है.
aajtak.in