जेल से निकलकर चेन्नई पहुंचते ही बोलीं शशिकला- जल्द मिलूंगी, आ रही हूं राजनीति में

करप्शन केस में दोषी पाए जाने के बाद शशिकला को AIADMK से निलंबित कर दिया गया था, बावजूद शशिकला ने अपनी वफादारी पार्टी से कायम रखी. चेन्नई में उन्होंने कहा कि AIADMK ने कई चुनौतियों का सामना किया है और फीनिक्स की तरह उठ खड़ा हुआ है, मैं चाहती हूं कि हम सब मिलकर काम करें और अपने दुश्मन को हराएं.

Advertisement
तमिलनाडु पहुंचने पर शशिकला ने जयललिता को श्रद्धांजलि दी (फोटो-पीटीआई) तमिलनाडु पहुंचने पर शशिकला ने जयललिता को श्रद्धांजलि दी (फोटो-पीटीआई)

प्रमोद भार्गव

  • चेन्नई,
  • 08 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST
  • राजनीति में आ रही हूं-शशिकला
  • चुनाव से पहले बयान से सरगर्मी
  • करप्शन के केस में जेल में थीं शशिकला

AIADMK से निलंबित और पूर्व सीएम जयललिता की सहयोगी रहीं वीके शशिकला ने कहा है कि वो जल्द ही पूर्ण रूप से सक्रिय राजनीति में उतरेंगी.  

शशिकला के इस ऐलान से तमिलनाडु की राजनीति का तापमान बढ़ गया है. तमिलनाडु में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने को है. इस लिहाज से शशिकला का ये ऐलान काफी महत्वपूर्ण है. 

Advertisement

चेन्नई में शशिकला ने पत्रकारों से कहा गया कि वे जल्द ही सक्रिय राजनीति में आएंगी.

बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में चार साल की जेल की सजा काटने के कुछ दिन बाद सोमवार को शशिकला चेन्नई लौंटी जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. 

बता दें कि करप्शन केस में दोषी पाए जाने के बाद शशिकला को AIADMK से निलंबित कर दिया गया था, बावजूद शशिकला ने अपनी वफादारी पार्टी से कायम रखी. चेन्नई में उन्होंने कहा कि AIADMK ने कई चुनौतियों का सामना किया है और फीनिक्स की तरह उठ खड़ा हुआ है, मैं चाहती हूं कि हम सब मिलकर काम करें और अपने दुश्मन को हराएं. 

शशिकला की वापसी से उनके समर्थक भले ही गदगद हों, लेकिन AIADMK इसे अपने लिए चुनौती की तरह देखती है. AIADMK ने पार्टी का झंडा इस्तेमाल करने पर शशिकला के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. जब शशिकला से पूछा गया कि क्या वो AIADMK मुख्यालय जाएंगी तो उन्होंने कहा कि इंतजार कीजिए और देखिए. 

Advertisement

बता दें कि शशिकला और उनकी रिश्तेदार जे इलावरसी और वीएन सुधाकरण को अदालत ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में 4 साल की जेल की सजा सुनाई थी. 

ये मामला असल में जयललिता और तीन अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया था. इन पर आरोप था कि 1991 से 1996 के बीच इन लोगों ने आय से अधिक 66.65 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है. 

शशिकला ने कहा कि वो अत्याचार के खिलाफ कभी नहीं झुकेगीं और न ही सरेंडर करेंगी. मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराना पार्टी नेताओं के डर को दिखाता है. बता दें कि शशिकला 27 जनवरी को जेल से रिहा होने के बाद अपनी कार पर पार्टी का झंडा इस्तेमाल कर रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement