पंजाब के एग्जिट पोल से AAP में उत्साह, MCD चुनाव से पहले दिल्ली में पोस्टर जारी

MCD Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि आम आदमी पार्टी (AAP) वहां बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है. इस खबर के बाद से पार्टी बेहद उत्साहित है. इसी बीच आम आदमी पार्टी की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें 'एमसीडी में भी केजरीवाल' नारा लिखा है.

Advertisement
एमसीडी चुनाव को लेकर 'आप' ने जारी किया पोस्टर. एमसीडी चुनाव को लेकर 'आप' ने जारी किया पोस्टर.

अतुल कुशवाह

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST
  • 2017 में पहली बार 'आप' ने लड़ा था MCD चुनाव
  • BJP के सामने हार गई थी आम आदमी पार्टी

MCD Election 2022: आम आदमी पार्टी ने MCD चुनाव को लेकर अपना नया पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर पर सिर्फ अरविंद केजरीवाल और पार्टी का चुनाव चिह्न् झाड़ू रखा गया है. पोस्टर में नारा लिखा है 'एमसीडी में भी केजरीवाल'. आम आदमी पार्टी के अलग-अलग एग्जिट पोल में पंजाब में बेहतरीन प्रदर्शन करने की संभावना जताई गई है. इसलिए इस बार पहली बार एमसीडी की सत्ता हासिल करने के लिए भी आप जोर शोर से लग गई है.

Advertisement

साल 2017 में आम आदमी पार्टी ने पहली बार एमसीडी का चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे बीजेपी के हाथों हार मिली थी. इस बार आम आदमी पार्टी चाहती है कि दिल्ली में नगर निगम की बागडोर भी उसके हाथ में दे दी जाए, ताकि वह दिल्ली सरकार के कामों को नगर निगम में भी दोहरा सके. एमसीडी चुनावों की घोषणा जल्द ही होने के आसार हैं.

12 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच हो सकता है चुनावी तारीखों का ऐलान 

दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने एमसीडी चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता जारी तो कर दी लेकिन चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया है. यही वजह है कि लोगों लोगों में इस बात को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति है कि मॉडल कोड आफ कंडक्ट लागू है या नहीं.

आयोग के सूत्रों ने बताया है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के साथ ही मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो जाएगा. अभी आयोग की तरफ से मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट की प्रिंटेड कॉपी ही उपलब्ध कराई गई है. लिहाजा माना जा रहा है 12 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच आयोग कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement