चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं की 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव का विजन तैयार किया गया. बीजेपी ने इस मौके पर पंजाब चुनाव के लिए नया पोस्टर भी जारी किया है और इस पोस्टर में नारा दिया गया है 'नवां पंजाब, भाजपा दे नाल'.
इस बैठक में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, पंजाब बीजेपी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग समेत तमाम पंजाब बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल हुए और लगातार पंजाब 2022 विधानसभा चुनाव के टारगेट को लेकर मंथन किया गया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
बीजेपी नेता गजेंद्र शेखावत ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के समान विचारधारा होने पर स्वागत करने और आंदोलन कर रहे किसानों से केंद्र सरकार के बातचीत के लिए तैयार होने की बात कही. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि पंजाब में भाजपा सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अगले चुनाव में पंजाब में कमल खिला बीजेपी इतिहास रचेगी. कैप्टन अमरिंदर सिंह से समझौते पर शेखावत ने कहा कि जो भी उनकी विचारधारा के साथ है और उनके लक्ष्य की पूर्ति में साथ है. उनका स्वागत करेंगे.
किसान आंदोलन पर क्या बोले शेखावत?
किसान आंदोलन की चुनौती पर शेखावत ने कहा कि कुछ लोग व्यक्तिगत स्वार्थ और राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा के लिए किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं. किसानों के फायदे के लिए ही केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया. जिसमें भूमि सुधार, उपज बढ़ने और उनकी आमदनी के अलग-अलग साधन बनने पर जोर दिया गया है. इससे देश के अधिकांश किसान खुश हैं. फिर भी वे नहीं चाहते कि एक भी अन्नदाता नाराज हो. इसलिए केंद्र सरकार के बातचीत के दरवाजे खुले हैं. केंद्र सरकार भी चाहती है कि इसका जल्दी हल निकले. पंजाब में किसान आंदोलन की चुनौती पर उन्होंने कहा कि वे उन्हें उम्मीद है कि किसान अपने हित की बात को समझेंगे.
सतेंदर चौहान