बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने शुक्रवार को नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यदि बंगाल का विकास किया होता तो उन्हें आपने चोट को लेकर सहानुभूति वोट की राजनीति नहीं करनी होती. ममता बनर्जी पहले 30% अल्पसंख्यकों के वोट पर राजनीति करती थीं. अब अपने पांव के के चोट को लेकर सहानुभूति वोट की राजनीति कर रही हैं. चुचुरा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह जल्द अपने चोट से उबर कर स्वस्थ हो जाएंगी, लेकिन 10 वर्षों के तृणमूल के शासन में बंगाल में जो गुंडागर्दी और लूट हुई है उस चोट से जनता क्या उबर पाएगी? उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता और तृणमूल के कुशासन का अंत करके भाजपा के शासन को लाकर सोनार बांग्ला बनाने के सपने को साकार करेगी.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को चुनाव आयोग पहुंचा जहां उन्होंने बंगाल में केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती की मांग की. साथ ही बंगाल में हाल में हुई हिंसा की घटनाओं की जांच की मांग की.
निर्वाचन आयोग ने ये साफ कर दिया है कि पश्चिम बंगाल में मतदान केंद्रों के आसपास सौ मीटर के दायरे में राज्य पुलिस की तैनाती की कोई मनाही या पाबंदी नहीं है. आयोग का निर्देश तो सिविक पुलिस या फिर हरित (ग्रीन) पुलिस के लिए था. तृणमूल कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग के हवाले से ये कहा था कि आयोग ने राज्य पुलिस को चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों से सौ मीटर के दायरे से बाहर रहने को कहा है. आयोग ने टीएमसी की इस टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए अपने निर्देशों पर ये स्थिति साफ कर दी है. हालांकि आयोग राज्य में कानून व्यवस्था के ताजा हालात और हाल ही में व्यवस्था कड़ी करने के लिए दिए गए निर्देशों पर अमल का जायजा लेने अगले हफ्ते ही पश्चिम बंगाल का दौरा करेगा. जनवरी में अपने पहले दौरे पर कोलकाता आए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर अपना असंतोष और नाराजगी खुल कर जाहिर की थी. तब राज्य के पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने कहा था कि की कदम उठाकर व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी. लेकिन हालात खराब होते ही जा रहे हैं. क्या सत्ता पक्ष और क्या विपक्ष कोई भी खुश नहीं है. अब उम्मीद है कि अपने दौरे के दौरान आयोग राज्य प्रशासन को खरी खरी सुनते हुए अपनी निगरानी में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करते हुए कठोर कदम उठाएगा.
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पूर्वी मिदनापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने कहा कि इस बार बीजेपी को भगाना है. हम बीजेपी को नहीं चाहते हैं. हम मोदी का चेहरा नहीं देखऩा चाहते हैं. हम दंगाइयों, लुटेरों, दुर्योधन, दुशासन, मिर जाफर को नहीं चाहते हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जेपी नड्डा के घर पर पहुंचे हैं. जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक हो रही है, जिसमें पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव पर मंथन किया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल में चुनावी हलचल बढ़ने लगी है और अब पहले चरण के मतदान के लिए कुछ ही वक्त बचा है. ऐसे में चुनाव आयोग की एक टीम अगले हफ्ते बंगाल का दौरा करेगी. चुनाव आयोग प्रदेश में चुनावी तैयारियों का जायजा लेगा.
इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग से TMC की अपील- पोलिंग बूथ के पास ना हो अधिक सेंट्रल फोर्स की तैनाती
भारतीय जनता पार्टी पुडुचेरी में अपना मेनिफेस्टो 24 मार्च को जारी करेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस दौरान पुडुचेरी में मौजूद रहेंगी. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी को करीब 30 हजार से अधिक सुझाव मिले हैं, जिन्हें मिलाकर ये तैयार किया गया है.
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में डीएमके और AIADMK के बीच दंगल जारी है. डीएमके द्वारा किए जा रहे हमले को लेकर मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी ने कहा कि क्या विपक्षी नेता होने के नाते उन्हें भाषा का ज्ञान नहीं है, मैं एक मुख्यमंत्री हूं. कैसे बयान दिए जा रहे हैं. दरअसल, डीएमके द्वारा आरोप लगाया गया था कि ई. पलानीस्वामी दोबारा मुख्यमंत्री बनने के लिए शशिकला की शरण में जा रहे हैं. और खुद टेबल के नीचे रेंग कर अपनी सत्ता बचाना चाहते हैं.
असम में स्टूडेंट के बीच राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग एक धर्म से दूसरे धर्म को लड़ाकर, एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से लड़ाकर एयरपोर्ट, टी गार्डन सहित सब कुछ अपने दोस्तों को दे रहे हैं, डेमोक्रेसी का मतलब है कि असम की आवाज पर असम का ही कंट्रोल हो और सब मिलकर हिंदुस्तान की आवाज को कंट्रोल करे, मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनीति में आना चाहिए, आपको अपनी डेमोक्रेसी के लिए लड़ना चाहिए और लड़ना पड़ेगा.
भारत में लोकतंत्र की स्थिति के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री से लोग दिल खोलकर बात नहीं कर सकते तो कोई न कोई कमी तो होगी, हर भाषाओं, धर्मों के बीच में जो खुली बात होती है, उसे हम लोकतंत्र कहते हैं, लेकिन तुम दिल्ली जाओगे तो अपनी भाषा नहीं बोल पाओगे, नागपुर में एक शक्ति पैदा हुई वो पूरे हिंदुस्तान को कंट्रोल करने में लगी है, वो हिंदुस्तान का धन चाहते हैं.
असम के चुनावी मैदान में राहुल गांधी भी उतर गए हैं. डिब्रूगढ़ के लाहोवल में राहुल गांधी आज कॉलेज के स्टूडेंट से संवाद कर रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने एक बच्चे से पूछा कि जैसे मैं आपके सवालों का जवाब देता हूं, वैसे क्या यहां के मुख्यमंत्री भी जवाब देते हैं? इस पर बच्चों ने जवाब दिया- ना.
बंगाल बीजेपी का मेनिफेस्टो 21 मार्च शाम पांच बजे रिलीज किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसे बंगाल में रिलीज करेंगे.
बंगाल में आज ममता बनर्जी की तीन सभाएं होनी हैं. ममता बनर्जी आज एगरा, पतशपुर, तमलुक में चुनावी सभाएं करेंगी.
चुनाव आयोग आज पांचों राज्यों की कानून व्यवस्था की स्थिति पर बैठक करेगा. बीते दिनों भी चुनाव चुनाव आयोग ने बंगाल, तमिलनाडु में कई अफसरों का तबादला किया था. चुनाव आयोग सुबह 11 बजे बैठक करेगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज असम के दौरे पर हैं. असम के दिब्रूगढ़ में राहुल गांधी कॉलेज स्टूडेंट से बात करेंगे, इसके अलावा तिनसुकिया में चाय बागान के वर्कर्स से संवाद करेंगे. राहुल गांधी से पहले बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी असम में रैली को संबोधित किया था.