बंगाल में मंगलवार को चुनाव प्रचार करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं. शाह राज्य में दिनभर के चुनाव प्रचार के लिए केरल में रहेंगे. वह एर्नाकुलम, कोट्टायम, कोल्लम और पलक्कड़ जिलों में प्रचार करेंगे. हालांकि अमित शाह की योजना कन्नूर में थालासेरी निर्वाचन क्षेत्र में भी प्रचार की योजना थी, लेकिन पार्टी उम्मीदवार के नामांकन खारिज होने के बाद इसे रद्द कर दिया गया है.
बंगाल के पंसकुरा में चुनाव प्रचार करते हुए बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सबका साथ सबका विश्वास' करते हैं जबकि ममता बनर्जी 'कुछ-कुछ का साथ भतीजे का विकास'.
बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज पश्चिम मेदिनीपुर में रोड शो किया. रोड शोक के बाद ट्वीट कर कहा कि बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर के रोड शो में उमड़ा यह विशाल जनसैलाब दर्शाता है कि बंगाल में परिवर्तन सुनिश्चित है. जनता ने भय और भ्रष्टाचार की राजनीति करने वाली ममता सरकार को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है. मैं जनता द्वारा मिले इस स्नेह और समर्थन को नमन करता हूं.
अमित शाह ने मेदिनीपुर में कहा कि दीदी ने पिछले घोषणा पत्र में 282 वादे किए थे, उनमे से 82 भी पूरे नहीं किए. दीदी ने तो सुंदरवन को जिला नहीं बनाया, भाजपा सरकार एक साल में ही सुंदरवन को जिला बनाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के विकास के लिए 115 स्कीम बनाई हैं लेकिन दीदी ने गरीबों को लूटने के लिए 115 स्कैम बनाएं हैं.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज पश्चिम मेदिनीपुर में रोड शो किया.
मेदिनीपुर में रोड शो करने के दौरान आजतक के साथ खास बातचीत में चोट पर क्या ममता को सियासी फायदा मिलेगा, इस पर अमित शाह ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता. जिस प्रकार का रिस्पॉन्स आज सुबह एक छोटे से द्वीप पर मिला. वहां पर 40 हजार से ज्यादा की संख्या चिलचिलाती धूप में बैठी थी. मैं नहीं मानता कि उनको फायदा मिलने जा रहा है. छोटी-छोटी जगहों पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो रहे हैं क्योंकि बंगाल में परिवर्तन होने जा रहा है.
बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल के मेदिनीपुर में रोड शो कर रहे हैं. शाह का रोड शो किरानीतला से गोलकुआं चौक तक है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय केरल में हैं और पार्टी की अगुवाई वाले यूडीएफ गठबंधन का प्रचार कर रहे हैं. राहुल ने आज केरल के कोट्टायम के पोंकुन्नाम में रैली की. इस दौरान बड़ी संख्या में लोट जुटे.
बंगाल में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने आज पुरुलिया में एक जनसभा की और इस के दौरान उन्होंने कहा कि मैं आज यहां क्यों आई हूं पता है आपको. मुझे बहुत मारा गया है. मेरे सिर पर चोट है. कमर पर मारा गया है. हाथ पर मारा गया है. पेट में मारा गया है. आंख में मारा गया है. पांव बाकी था अब वह भी जख्मी कर दिया.
बंगाल चुनाव: ममता का वार - सिर्फ झूठ बोलती है बीजेपी, बताया डकैतों की पार्टी
बंगाल में बरसे अमित शाह- हम लागू करेंगे CAA, दीदी सिर्फ भतीजे को CM बनाना चाहती है
इसे भी पढ़ें: असम: 30 लाख परिवारों को 3 हजार की आर्थिक मदद, बच्चों को फ्री शिक्षा, BJP के 10 बड़े वादे
असम विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम में इसे जारी किया. संकल्प पत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पांच साल पहले असम में कई चुनौतियां थीं, जिनका सामना एनडीए की सरकार ने किया है. हमने असम को विकास की ओर अग्रसर किया है.
जेपी नड्डा ने ऐलान किया कि असम में सही NRC को लागू करेंगे, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को पालन करेंगे. घुसपैठियों की पहचान की जाएगी. इसके अलावा असम में परिसीमन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.
अब से कुछ देर में असम के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र आएगा. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा इसे जारी करेंगे. बीजेपी के संकल्प पत्र में CAA पर नज़र रहेगी, क्योंकि यहां पर ये बड़ा मसला रहा है.
भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को बंगाल चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में बीजेपी ने करीब एक दर्जन उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इसमें बालुरघाट विधानसभा सीट से अर्थशास्त्री अशोक लाहिरी को भी टिकट दिया गया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज फिर बंगाल में रहेंगे. अमित शाह आज गोसाबा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे, साथ ही शाम को मेदिनीपुर में एक रोड शो करेंगे. इससे पहले बीते दिन अमित शाह ने असम में चुनावी सभाएं की थीं.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज बंगाल में होंगे, जहां वो घाटल में एक रोड शो करेंगे. इसके अलावा असम में आज बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी किया जाएगा.