राजस्थान चुनावः वसुंधरा राजे दरकिनार या दबदबा बरकरार? बीजेपी की दूसरी लिस्ट में क्या हैं संदेश

राजस्थान में बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में सात विधायकों के टिकट काट दिए हैं. वसुंधरा राजे को उनकी सीट झालरापाटन से उम्मीदवार बनाया गया है. दूसरी लिस्ट आने के बाद से ही सूबे की सियासत में वसुंधरा राजे को लेकर चर्चा का नया दौर शुरू हो गया है. चर्चा ये कि वसुंधरा के लिए इस लिस्ट में क्या संदेश हैं?

Advertisement
वसुंधरा राजे सिंधिया (फाइल फोटो) वसुंधरा राजे सिंधिया (फाइल फोटो)

बिकेश तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और सत्ताधारी कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों के ऐलान का सिलसिला भी जारी है. बीजेपी ने राजस्थान चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है तो वहीं कांग्रेस ने भी 33 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. 

Advertisement

बीजेपी ने इस सूची में सात विधायकों के टिकट काट दिए हैं. वसुंधरा राजे को उनकी सीट झालरापाटन से उम्मीदवार बनाया गया है. राजस्थान चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट आने के बाद से ही सूबे की सियासत में वसुंधरा राजे को लेकर चर्चा का नया दौर शुरू हो गया है. चर्चा ये कि वसुंधरा के लिए इस लिस्ट में क्या संदेश हैं? 

पहली लिस्ट में 41 प्रत्याशियों की घोषणा

दरअसल, बीजेपी ने राजस्थान चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें वसुंधरा राजे के समर्थक कई दावेदार बेटिकट हो गए थे. बीजेपी ने भरतपुर नगर से दो बार की विधायक अनिता सिंह, विद्याधर नगर के विधायक और पूर्व उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत के रिश्तेदार नरपत सिंह राजवी, जयपुर की झोटवाड़ा सीट से विधायक राजपाल सिंह शेखावत का टिकट काट दिया था. 

Advertisement

राजस्थान में नहीं चला बीजेपी का MP वाला फॉर्मूला, दूसरी लिस्ट में दिखा वसुंधरा का दबदबा

नरपत की सीट से बीजेपी ने सांसद दीया कुमारी उम्मीदवार बनाया था. दीया कुमारी जयपुर राजघराने से आती हैं और वसुंधरा राजे से उनके संबंध ठीक नहीं माने जाते. पहली लिस्ट में दीया को टिकट, वसुंधरा का नाम नहीं होने और कई समर्थकों के टिकट कटने के बाद कहा तो यह तक जाने लगा कि पार्टी अब वसुंधरा राजे से आगे देख रही है. बीजेपी महारानी (वसुंधरा राजे) के विकल्प के रूप में महारानी (दीया कुमारी) को आगे करने का मन बना चुकी है. 

ये चर्चा बेवजह भी नहीं थी. संसद से महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर रैली का संचालन हो या बीजेपी के दूसरे कार्यक्रम, पार्टी में दीया कुमारी को मिल रही तरजीह भी कयासों को और बल दे रही थी. सांसद दीया को जब बीजेपी ने नरपत की जगह विद्यानगर जैसी सेफ सीट से टिकट दिया तब इसे वसुंधरा के लिए बड़े झटके की तरह देखा गया. लेकिन अब, जब बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी सूची आ चुकी है, विमर्श की दिशा बदल गई है. 

वसुंधरा के समर्थकों को मिला टिकट

वसुंधरा राजे के सियासी भविष्य पर तब सवाल उठ रहे थे, अब ये कहा जाने लगा है कि राजस्थान में वसुंधरा ही बीजेपी हैं. सवाल ये भी उठता है कि आखिर ऐसा क्यों कहा जाने लगा है? दरअसल, बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर वसुंधरा की छाप साफ नजर आ रही है. वसुंधरा का टिकट तो है ही, बीजेपी ने दर्जनभर से अधिक ऐसे नेताओं को भी चुनाव मैदान में उतार दिया है जिन्हें राजे समर्थक माना जाता है.

Advertisement

Rajasthan BJP Candidate List: झालरापाटन से वसुंधरा, अंबर से सतीश पूनिया... राजस्थान के दंगल में BJP ने किन दिग्गजों को कहां से उतारा, देखें लिस्ट 

बीजेपी की इस लिस्ट में कुछ नाम ऐसे भी हैं, जिनका टिकट कटना इसबार तय माना जा रहा था. इनमें कालीचरण सर्राफ का नाम भी शामिल है. कहा जा रहा था कि आंतरिक सर्वे में वसुंधरा राजे के करीबी माने जाने वाले कालीचरण की स्थिति ठीक नहीं है. लेकिन जब दूसरी सूची आई, पार्टी ने मालवीय नगर से कालीचरण को मैदान में उतार दिया है. वसुंधरा के करीबी नरपत को भी बीजेपी ने चित्तौड़गढ़ से टिकट दे दिया है. 

इस लिस्ट में बस कालीचरण और नरपत ही नहीं, वसुंधरा गुट के कई और नेताओं के भी नाम हैं. बीकानेर राजघराने की सिद्धि कुमारी को बीकानेर पूर्व, प्रताप सिंघवी को छाबड़ा, कैलाश वर्मा को बगरु, संतोष अहलावत को सूरजगढ़, गोविंद प्रसाद को मनोहर थाना, बिहारीलाल बिश्नोई को नोखा से टिकट मिला है. बीजेपी ने धरियावद से कैलाश मीणा, नोहर से अभिषेक मटोरिया, रेवदर से जगसीराम कोली और सांगरिया से गुरदीप शाहपीणी पर दांव लगाया है. ये सभी वसुंधरा गुट के हैं. 

वसुंधरा ने जताया पीएम और गृहमंत्री का आभार

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में समर्थकों के दबदबे से उत्साहित वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने ये भी कहा है- मिलकर रचेंगे विजय का कीर्तिमान. बीजेपी की पहली लिस्ट के बाद पार्टी में उठे बगावती सुर, कई जगह उम्मीदवारों के विरोध के बाद ये भी चर्चा थी कि समर्थकों के टिकट काटे जाने से वसुंधरा नाराज हैं. 

Advertisement

राजस्थान में वसुंधरा ही बीजेपी!

अब दूसरी लिस्ट के बाद कहा तो ये भी जा रहा है कि राजस्थान में वसुंधरा ही बीजेपी हैं. ऐसा केवल इसलिए नहीं कहा जा रहा है क्योंकि लिस्ट में वसुंधरा और उनके समर्थकों के नाम हैं. ये चर्चा इसलिए भी है क्योंकि विधानसभा में विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ की सीट पार्टी ने बदल दी है. चुरु से विधायक राठौड़ को पार्टी ने इसबार तारानगर सीट से टिकट दिया है. राजेंद्र राठौड़ की गिनती वसुंधरा विरोधियों में तो होती ही है, उन नेताओं में भी होती है जिन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए मजबूत दावेदार माना जाता है. 

पहली सूची के बाद वसुंधरा ने घोषित उम्मीदवारों को बधाई देने की औपचारिकता निभाई थी लेकिन औपचारिक रूप से ही. अब दूसरी लिस्ट के बाद वसुंधरा राजे ने एक्स पर पोस्ट कर झालरापाटन सीट से विश्वास जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है. वसुंधरा ने 'मिलकर रचेंगे विजय का कीर्तिमान' नारा भी दे दिया है. 

दूसरी लिस्ट और वसुंधरा के ताजा बयान के बाद चर्चा तो यह भी है कि बीजेपी नेतृत्व ने वसुंधरा को ये संदेश दे दिया है कि सरकार बनी तो नेतृत्व आपको ही करना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement