सिद्धू ने अलापा पाक राग! बोले- भारत-PAK के बीच शुरू हो व्यापार, इससे सभी को फायदा

पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पछले 34 महीनों में पंजाब को करीब 4 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं 15 हजार लोग अपनी नौकरी से गंवा चुके हैं.

Advertisement
नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो) नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • अमृतसर,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST
  • 34 देशों में 37 बिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार हो रहा है
  • 34 महीनों में पंजाब को 4 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है

अमृतसर में कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार का दायरा बढ़ाने की जरूरत है. सिद्धू ने कहा कि 34 देशों में 37 बिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार हो रहा है, लेकिन हम सिर्फ तीन बिलियन डॉलर का व्यापार कर रहे हैं. जो कि कुल व्यापार की क्षमता का पांच फीसदी भी नहीं हैं. लिहाजा फिर से भारत-पाक के बीच व्यापार शुरू किया जाए.

Advertisement

पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पछले 34 महीनों में पंजाब को करीब 4 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं 15 हजार लोग अपनी नौकरी से गंवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव में रोजगार का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा बनने जा रहा है. 

एजेंसी के मुताबिक कांग्रेस नेता सिद्धू ने कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि बहुत जल्द हम आपको एक विजन देंगे. सिद्धू ने कहा कि आंखें तो सभी के पास हैं, लेकिन कुछेक लोगों के पास ही विजन है.

अमृतसर पहुंचे सिद्धू ने कहा कि मैं पहले भी इस बारे में अनुरोध कर चुका हूं. लेकिन एक बार फिर से अपील कर रहा हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से व्यापार शुरू किए जाने की जरूरत है. इससे सभी को फायदा होगा. लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही जो घाटा हुआ है उसकी भरपाई होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement