राहुल गांधी कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाकर इटली रवाना, 3 जनवरी को पंजाब में होने वाली रैली रद्द

राहुल गांधी इन दिनों इटली की यात्रा पर हैं. इस बारे में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी संक्षिप्त निजी दौरे पर हैं.

Advertisement
राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)

मनजीत सहगल / अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • 5 जनवरी को भारत लौटेंगे राहुल गांधी
  • 3 जनवरी को मोगा में होने वाली थी रैली, इसे टाला गया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पंजाब में 3 जनवरी को होने वाली रैली को रद्द कर दिया गया है. वह मोगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करने वाले थे. बता दें कि राहुल गांधी पार्टी का 137वां स्थापना दिवस मनाने के बाद इटली रवाना हो गए हैं. हालांकि इसे उनकी पर्सनल विजिट बताई जा रही है. 

राहुल गांधी इन दिनों इटली की यात्रा पर हैं. इस बारे में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी संक्षिप्त निजी दौरे पर हैं. भाजपा को इस बारे में अनावश्यक रूप से अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए. सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी 5 जनवरी को भारत आ जाएंगे. वह सभी के संपर्क में हैं.

Advertisement

बता दें कि राहुल गांधी के इटली जाने से पहले पंजाब के मोगा में 3 जनवरी को रैली का कार्यक्रम था. जिसे राहुल गांधी संबोधित करने वाले थे. लेकिन इससे पहले वह पार्टी का स्थापना दिवस मनाकर विदेश रवाना हो गए हैं. लिहाजा पंजाब का कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिया गया है. रैली कब होगी, इस बारे में पार्टी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

बताया जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस पंजाब में होने वाली रैलियों की तारीखों की घोषणा करेगी. बता दें कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव की घोषणा जनवरी के मध्य तक होने की उम्मीद है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement