'ओवर' कम, बड़ा 'टारगेट'...पंजाब के नए 'कैप्टन' कैसे सुधारेंगे 'टीम' का 'रन रेट'?

Punjab CM Charanjit singh channi news: कांग्रेस हाईकमान के 18 सूत्रीय एजेंडे का उल्लेख करते हुए चन्नी ने कहा कि वह राज्य के लोगों का भरोसा दिलाते हैं कि आने वाले दिनों में सभी मसलों का हल होगा. उन्‍होंने कहा कि गरीबों का पानी और बिजली का बिल माफ होगा. चन्‍नी ने कहा कि थोड़ा वक्‍त दें सभी मसलों को हल करूंगा. 

Advertisement
चरणजीत सिंह चन्नी चरणजीत सिंह चन्नी

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली ,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST
  • चरणजीत सिंह चन्नी किसान पर खास मेहरबान
  • सरकारी कर्मचारियों को साधने में नए सीएम जुटे
  • गरीबों से खुद को जोड़ने में जुटे चरणजीत सिंह

पंजाब की कप्तानी मिलते ही चरणजीत सिंह चन्नी चुनावी मोड में बल्लेबाजी करने उतर गए हैं. चरणजीत के सामने 'ओवर' कम हैं और जीत के लिए उनके सामने टारगेट बड़ा है...उसपर पिछले बल्लेबाज की धीमी बैटिंग ने रन रेट का दबाव भी बढ़ा दिया है. यही वजह है कि चरणजीत के लिए हर ओवर अब स्लॉग ओवर है. पिच पर उतरने के पहले दिन ही उन्होंने जिस तरह के हाथ दिखाए वैसी ही उम्मीद उनसे की जा रही थी. सत्ता संभालने के साथ ही चन्नी कांग्रेस हाईकमान के 18 सूत्रीय एजेंडे को अमलीजामा पहनाने में जुट गए हैं.

Advertisement

18 सूत्रीय एजेंड पर दिलाया भरोसा

कांग्रेस हाईकमान की ओर से तय 18 सूत्रीय एजेंडे का उल्लेख करते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह राज्य के लोगों का भरोसा दिलाते हैं कि आने वाले दिनों में सभी मसलों का हल होगा. उन्‍होंने कहा कि गरीबों का पानी और बिजली का बिल माफ होगा. रेत माफिया और अवैध खनन पर अंकुश लगाने को लेकर बड़ा कदम उठाएंगे. चन्‍नी ने कहा कि थोड़ा वक्‍त दें सभी मसलों को हल करूंगा. 

बता दें कि यह 18 सूत्रीय एजेंडा कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी पंजाब में पूरा करने के लिए दिया था, जिसे अब अमलीजामा पहनाने का काम चरणजीत सिंह चन्नी के ऊपर है. वो पहले ही दिन इस दिशा में कदम बढ़ाते नजर आए हैं. उन्होंने कहा कि चाहे वह बरगाड़ी मामला हो या कोई और, सारे मुद्दे हल होंगे और सब कुछ संविधान और कानून के अंदर ही होगा. उन्‍होंने कहा कि लोई लेकर आए हैं लोई लेकर चले जाएंगे, लेकिन ईमानदारी नहीं छोड़ेंगे. 

Advertisement

सरकारी दफ्तरों में अनुशासन

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में सोमवार को पहली कैबिनेट बैठक हुई. चन्नी ने सरकारी दफ्तरों में 'अनुशासन' लाने की कवायद की है. उन्होंने सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को सुबह 9 बजे कार्यालय पहुंचने और शाम को कार्यालय में जनता के लिए उपलब्ध रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि इस फैसले का मकसद सरकारी दफ्तरों में अनुशासन लाना है. कर्मचारियों से जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने के लिए कहा है. 

सरकारी कर्मचारियों पर मेहरबान

चरणजीत सिंह चन्नी ने सरकारी ऑफिस में अनुशासन लाने की दिशा में कदम बढ़ाया तो साथ ही सरकारी कर्मचारियों पर मेहरबान भी नजर आए. उन्होंने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है. उन्होंने राज्य के सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में 15 फीसदी का इजाफा किया है, जिससे पंजाब के साढ़े चार लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा. इसके अलावा राज्य सरकार ने कर्मचारियों के कुछ भत्तों को भी फिर से चालू करने का फैसला किया. 

पंजाब के हड़ताली सरकारी कर्मचारियों से काम पर लौटने की अपील करते हुए चन्नी ने कहा कि उन्हें कुछ समय दें वह हर कर्मचारी की समस्या को दूर करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि हड़ताली कर्मचारियों की समस्याएं दूर होने से उनका वेतन बढ़ता है तो इसका असर तो मेरे घर पर भी होगा. 

Advertisement

किसानों का विश्वास जीतने में जुटे

चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के किसानों के बीच विश्वास हर हाल में बनाए रखना चाहते हैं. किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए सीएम ने कहा है किसानी पंजाब की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. किसानों की फसल बाजार में आने पर ही अर्थव्यवस्था चलती है और अगर ये तीन कानून लागू हुए तो पंजाब बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों पर आंच आई तो अपना गला काट कर दे दूंगा. उन्होंने कहा कि वह किसानों का आंदोलन कमजोर नहीं पड़ने देंगे. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह तीनों कृषि कानून वापिस ले ले.

बिजली बिल माफ और फ्री पानी का ऐलान

सीएम चन्नी ने कहा कि किसानों को खेती के लिए दी जा रही निशुल्क बिजली को जारी रखा जाएगा. उन्होंने गांव में पीने के पानी के लिए लगाई गई मोटरों के लिए भी निशुल्क बिजली देने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने कहा कि कई गांव में दस दस लाख रुपए के बिल लंबित होने के कारण कनेक्शन कट गए हैं. ये सभी बिल माफ किए जाएंगे. बिल न देने पर किसी का कनेक्शन नहीं कटेगा. यही नहीं, शहरों के लिए भी 150 गज के कम वाले मकानों को निशुल्क पानी देने का ऐलान किया. इस तरह से किसानों को साधने से लेकर गरीबों का भी विश्वास जीतने की कवायद करते मुख्यमंत्री नजर आए हैं. 

Advertisement

बिजली सस्ती देने का ऐलान

पंजाब में बिजली सस्ती करने की बात करते हुए चरणजीत सिंह ने अपनी पत्नी का उदाहरण दिया और कहा कि वह डॉक्टर हैं, लेकिन जब हमारे खरड़ वाले घर का बिजली का बिल आता है तो कहती हैं कि जाना तो मेरी तनख्वाह से है. उन्होंने कहा, हमें महिलाओं की यह समस्या पता है और मेरी कोशिश है कि आने वाले दिनों में सस्ती बिजली देने का अपना वादा पूरा कर सकें. चन्‍नी ने कहा कि अब बिजली के बिल भी घटेंगे, क्योंकि इससे हर आम आदमी परेशान है. इस तरह से सीएम ने आम आदमी पार्टी के फ्री बिजली देने के वादे की काट भी की.

चन्नी की इमोशनल स्ट्राइक

चरणजीत सिंह चन्नी खुद को गरीबों से जोड़ने की कवायद करते नजर आए. उन्होंने कहा कि जब मैं पैदा हुआ मेरे घर पर छत नहीं थी. मेरी मां तुरी और गारे से ईंट जोड़ती थी. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पदभार ग्रहण करते ही गरीब वर्ग पर इमोशनल स्ट्राइक की है. वह जानते हैं कि उनके पास समय की कमी है और उन वर्गों को अपने साथ जोड़ना जरूरी है जो चुनाव में प्रभावी हो सकते हैं. इसीलिए प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि वह बेहद गरीब परिवार से आए हैं इसलिए वह इसी वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं न कि अमीरों का. चन्‍नी ने कहा कि मैं आम आदमी और गरीब वर्ग का नुमाइंदा हूं.

Advertisement

चन्नी ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग को आदेश दिया कि आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों के लिए 32,000 घरों का निर्माण तुरंत प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, यह घर लाभार्थियों को वाजिब किश्तों पर उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके अलावा अनुसूचित जातियों /गरीबी रेखा से नीचे के घरेलू खपतकारों के लिए मुफ्त बिजली की यूनिट 200 से बढ़ाकर 300 यूनिट करने पर भी विचार किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement