पंजाब चुनाव: लुधियाना में बोले राहुल गांधी- सिद्धू को 40 सालों से जानता हूं, ये बात उन्हें भी नहीं पता

राहुल गांधी ने कहा- मैं नवजोत सिंह सिद्धू को 40 सालों से जानता हूं और वे खुद भी इस बात को नहीं जानते. उन्होंने कहा- दरअसल, मैं जब दून स्कूल में पढ़ता था तब स्कूल के बाहर उनसे मिला. वो ओपनिंग बॉलर थे. मेरे दोस्त ने बताया कि ये नवजोत सिंह सिद्धू हैं.

Advertisement
Rahul Gandhi Rahul Gandhi

कमलजीत संधू

  • लुधियाना,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST
  • पंजाब में चन्नी होंगे सीएम का चेहरा
  • सिद्धू बोले- मैं पंजाब का आशिक

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज रविवार को लुधियाना में वर्चुअल रैली की और सीएम के चेहरे के लिए चरणजीत सिंह चन्नी के नाम का ऐलान किया. यहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से पहली मुलाकात को याद किया और उनकी जमकर तारीफ की. 

'सिद्धू को चालीस सालों से जानता हूं' 

Advertisement

उन्होंने कहा- मैं नवजोत सिंह सिद्धू को 40 सालों से जानता हूं और वे खुद भी इस बात को नहीं जानते. उन्होंने कहा- दरअसल, मैं जब दून स्कूल में पढ़ता था तब स्कूल के बाहर उनसे मिला. वो ओपनिंग बॉलर थे. मेरे दोस्त ने बताया कि ये नवजोत सिंह सिद्धू हैं. राहुल ने कहा- सिद्धू तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने हमारी दून स्कूल की पूरी टीम को 106 रनों से हरा दिया. मैं समझ गया, इस आदमी में दृढ़ता है. यह अभ्यास करता है. यह प्रैक्टिस में कई घंटे दे सकता है. वे कमेंटेटर और कॉमेडियन बने और फिर राजनेता बने.

पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी होंगे सीएम का चेहरा

हालांकि रैली में राहुल ने घोषणा की कि प्रदेश में कांग्रेस की ओर से चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. राहुल गांधी ने लुधियाना में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में कई डायमंड हैं. 2004 से राजनीति में हूं. मेरे पास भी थोड़ा अनुभव और दूरदर्शिता है. सीएम पद के लिए एक डायमंड को सेलेक्ट करना मुश्किल टास्क है. कई ऐसे लोग भी हैं जो हमारी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी राजनेता 15 दिन में नहीं जन्म लेता. जो टीवी पर दिखते हैं केवल वे ही नहीं, संघर्ष करने वाला ही राजनेता बनता है.

Advertisement

सिद्धू बोले- मैं पंजाब का आशिक

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी को बब्बर शेर बताते हुए कहा कि मैं 13 साल से बीजेपी में था. उन्होंने मुझसे यहां-वहां प्रचार करवाया. मैं आपका ऋणी रहूंगा. मुझे कांग्रेस का भला चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं सारी उम्र राहुलजी का शुक्रगुजार हूं कि चौथे साल ही आपने मुझे अध्यक्ष बना दिया है. सीएम फेस को लेकर सिद्धू ने कहा कि राहुल जी का जो भी फैसला होगा, वह मुझे स्वीकार होगा. मुख्यमंत्री कोई भी हो, उसके साथ मिलकर काम करूंगा. मैं पंजाब का आशिक हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement