Dina Nagar Assembly Seat: किसान और महंगाई के मुद्दे ने कांग्रेस की राह बनाई आसान!

दीना नगर विधानसभा सीट: यहां 2017 में कांग्रेस को जीत मिली थी. कांग्रेस उम्मीदवार अरुणा चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के बिशन दास को 31917 वोटों के मार्जिन से हराया था. यह SC के लिए सुरक्षित सीट है.

Advertisement
Punjab Assembly Election 2022( Dina Nagar Assembly Seat) Punjab Assembly Election 2022( Dina Nagar Assembly Seat)

aajtak.in

  • गुरदासपुर,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • कांग्रेस-बीजेपी के बीच रही है लड़ाई
  • बीजेपी से नाराज हैं यहां के लोग
  • कांग्रेस दो बार से जीत रही है यह सीट

दीना नगर विधानसभा सीट पंजाब की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, और यह गुरदासपुर जिले में आती है. यहां 2017 में कांग्रेस को जीत मिली थी. 2017 में दीना नगर में कुल 55.30 प्रतिशत वोट पड़े.

कांग्रेस उम्मीदवार अरुणा चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के बिशन दास को 31917 वोटों के मार्जिन से हराया था. यह SC के लिए सुरक्षित सीट है. 2012 में भी इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अरुणा चौधरी को ही जीत मिली थी. उन्हें कुल 65,993 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 53,066 वोट मिले थे.

Advertisement

दोनों बार बीजेपी उम्मीदवार को भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार बीजेपी के लिए एक और मुश्किल है. किसानों के मुद्दे और बढ़ती महंगाई को लेकर लोग पहले से ही केंद्र सरकार से नाराज हैं. वहीं अकाली दल से गठबंधन टूटने का भी बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. ऐसे में कांग्रेस के लिए इस बार राह और आसान हो सकती है. 

चुनाव आयोग से लिया गया डाटा

गुरदासपुर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए काफी खास मानी जाती है. विनोद खन्ना इस लोकसभा सीट से 4 बार सांसद चुने गए थे. विनोद खन्ना 1998 में पहली बार गुरदासपुर सीट से सांसद बने और इसके बाद लगातार तीन चुनाव जीते. वह 1998, 1999, 2004 और 2014 में यहां से सांसद चुने गए. हालांकि 2009 में कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप सिंह बाजवा से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन 2014 में एक बार फिर से विनोद खन्ना ने जीत हासिल की. 

Advertisement

27 अप्रैल 2017 को विनोद खन्ना के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए और यह सीट फिर से कांग्रेस के हाथ में चली गई. कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने यहां बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बीजेपी के सवर्ण सिंह सलारिया को 1,93,219 मतों के अंतर से लोकसभा चुनाव हराया था.

वर्तमान में गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद सनी देओल हैं, जो भारतीय जनता पार्टी से चुने गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता सुनील जाखड़ को हराकर इस सीट पर अपना कब्जा किया है. चुनाव आयोग के अनुसार देओल ने पंजाब कांग्रेस प्रमुख जाखड़ को 82,459 मतों से हराया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement