Amritsar Election Results 2022: अमृतसर में AAP का जलवा, नवजोत सिंह सिद्धू और मजीठिया चुनाव हारे

Amritsar Vidhan Sabha Chunav Results 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला है. अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की जीवन ज्योत ने बिक्रम सिंह मजीठिया और नवजोत सिंह सिद्धू को हरा दिया है.

Advertisement
 Amritsar Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Amritsar Vidhan Sabha Chunav Results 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

Amritsar, Punjab Assembly Election Results 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) को बंपर बहुमत से जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस दूसरे नंबर पर है. इतना ही नहीं सीएम चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे दिग्गज चुनाव हार गए हैं. पंजाब के अमृतसर जिले की कुल 11 विधानसभा सीटों पर इस बार साल 2022 में 65.87 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. जिसमें अमृतसर जिले में वोट डालने के प्रति उत्साह शहरियों से अधिक ग्रामीणों ने दिखाया था. जिले में सबसे अधिक वोट अजनाला विधानसभा क्षेत्र में डाले गए, जहां 76.1% वोटिंग हुई. वहीं, शहरी इलाके में सबसे अधिक मतदान अमृतसर ईस्ट में 63.3% हुआ. अमृतसर जिले में सभी 11 सीटों पर 20 फरवरी 2022 को वोट डाले गए थे.

Advertisement

अमृतसर जिले की सभी विधानसभा सीटों का हाल

> अजनाला विधानसभा सीट 
अजनाला विधानसभा क्षेत्र (Ajnala Assembly Seat) अमृतसर जिले के अंतर्गत आता है. इस सीट पर AAP के कुलदीप सिंह ने 7843 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिरोमणि अकाली दल के अमरपाल सिंह बोनी अजनाला को शिकस्त दी है. बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में इस सीट पर कांग्रेस के हरप्रताप सिंह, शिरोमणि अकाली दल के अमरपाल सिंह बोनी अजनाला, आम आदमी पार्टी के कुलदीप सिंह धालीवाल समेत कुल 10 उम्‍मीदवारों ने चुनाव लड़ा है. 2017 में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरप्रताप सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के अमरपाल सिंह बोनी अजनाला को 18713 मतों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. 

> राजा सांसी विधानसभा सीट  
पंजाब की राजा सांसी विधानसभा सीट (Raja Sansi Assembly Seat) अमृतसर जिले के अंतर्गत आती है. इस सीट पर कांग्रेस के सुखबिंदर सिंह सरकारिया ने शिरोमण‍ि अकाली दल के वीर सिंह को 5474 वोटों से शिकस्त दी है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के बलदेव सिंह समेत कुल 10 उम्‍मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. 2017 में, इस सीट पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सुखबिंदर सिंह सरकारिया ने शिरोमणि अकाली दल के वीर सिंह लोपोके को 5727 मतों के अंतर से हराया था. 

Advertisement

> मजीठा विधानसभा सीट 
अमृतसर जिले की मजीठा विधानसभा सीट (Majitha Assembly Constituency) पर शिरोमणि अकाली दल की गनीव कौर मजीठिया ने आम आदमी पार्टी के सुखजिंदर राज सिंह को पटखनी दी है. उन्‍होंने 57,027 मतों के साथ भारी जीत दर्ज की. 2017 में शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के सुखजिंदर राज सिंह (लाली) को 22884 वोटों के अंतर से हराया था. 

> जंडियाला विधानसभा सीट 
पंजाब चुनाव 2022 में अमृतसर जिले की जंडियाला विधानसभा सीट (Jandiala Assembly Constituency) पर आप आदमी पार्टी के हरभजन सिंह ने कांग्रेस के सुखविंदर सिंह डैनी बंडाला को हराकर जीत दर्ज की. हरभजन सिंह को 59,724 वोट मिले जबकि बंडाला 34,341 मतों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.

> अमृतसर नॉर्थ विधानसभा सीट 
पंजाब की अमृतसर नॉर्थ विधानसभा सीट (Amritsar North Assembly Seat) पर 2022 चुनाव में भाजपा के सुखमिंदर सिंह, कांग्रेस के सुनील दुत्‍ती, अकाली दल के अनिल जोशी और आम आदमी पार्टी के कुंवर विजय प्रताप सिंह के बीच कड़े मुकाबले में AAP प्रत्याशी को जीत मिली है. आम आदमी पार्टी के कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अकाली दल के अनिल जोशी को 28318 वोटों से हराया है. इस सीट पर अकाली दल को 24.09 फीसदी जबकि AAP को 46.98 फीसदी वोट मिले. बता दें कि 2017 के चुनावों में इस सीट पर कांग्रेस के सुनील दुत्‍ती भाजपा के अनिल जोशी के खिलाफ जीते थे.

Advertisement

> अमृतसर वेस्‍ट विधानसभा सीट
अमृतसर वेस्‍ट विधानसभा सीट (Amritsar West Assembly Seat) पंजाब की एक महत्वपूर्ण सीट है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के जसबीर सिंह संधू ने 69,251 मतों के साथ बड़ी जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के राज कुमार वेरका को केवल 25,338 वोट मिले हैं. 2017 में यह सीट राज कुमार वेरका ने जीती थी.

> अमृतसर सेंट्रल विधानसभा सीट
अमृतसर सेंट्रल सीट (Amritsar Central Seat) पर आम आदमी पार्टी के अमित गुप्ता ने कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश सोनी को 14026 वोटों से मात दी है. AAP को 46.83 फीसदी जबकि कांग्रेस को 30.74 प्रतिशत मत मिले. बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक ओम प्रकाश सोनी को आम आदमी पार्टी के अजय गुप्‍ता, भाजपा के डॉ राम चावला और बीएसपी की दलवीर कौर ने चुनौती दी. बता दें कि 2017 में ओम प्रकाश ने 51 हजार से ज्‍यादा वोटों से जीत दर्ज की थी. ओम प्रकाश इस सीट से लगातार दो बार से विधायक रह चुके हैं.

> अमृतसर ईस्‍ट विधानसभा सीट
अमृतसर ईस्ट (Amritsar East) सीट से आम आदमी पार्टी की जीवन ज्योत कौर ने 6750 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया को हरा दिया है. अमृतसर ईस्‍ट (Amritsar East Assembly Seat) पंजाब विधानसभा चुनावों की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. इस सीट पर कांग्रेस के मौजूदा विधायक नवजोत सिंह सिद्धू को शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया, भाजपा के जगमोहन सिंह राजू, आम आदमी पार्टी की जीवन ज्‍योत कौर समेत अन्‍य उम्‍मीदवारों ने चुनौती दी. बता दें कि साल 2017 चुनाव में कांग्रेस से नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय जनता पार्टी के राजेश कुमार हनी को भारी मतों से हराया था.

Advertisement

> अमृतसर साउथ विधानसभा सीट 
पंजाब की अमृतसर साउथ विधानसभा सीट (Amritsar South Assembly Seat) से आम आदमी पार्टी के इंदरबीर सिंह निज्जर ने अकाली दल के तलबीर सिंह गिल को 27503 वोटों से शिकस्त दी है. AAP प्रत्याशी को 50.1% वोट मिले जबकि अकाली दल को 24.13 फीसदी वोट मिले हैं. बता दें कि इस बार शिरोमणि अकाली दल के तलबीर सिंह गिल समेत विभिन्न पार्टियों के कुल 14 प्रत्याशियों ने चुनावी रण में किस्मत आजमाई. सामान्य वर्ग की श्रेणी की इस सीट पर बुलारिया परिवार काबिज रहा है. हालांकि, बुलारिया पहले शिरोमणि अकाली दल और भाजपा गठबंधन से विधायक थे, लेकिन अब बुलारिया परिवार कांग्रेस में हैं. 2017 में कांग्रेस से इंदरबीर सिंह बुलारिया ने आम आदमी पार्टी के इंदरबीर सिंह निज्जर को हराकर जीत दर्ज की थी.

> अटारी विधानसभा चुनाव
पंजाब के अमृतसर जिले की अटारी विधानसभा सीट  (Attari Assembly Seat) से आम आदमी पार्टी के जसविंदर सिंह ने जीत का परचम लहराया है. उन्होंने अकाली दल के गुलजार सिंह को 19794 वोटों से हराया. AAP को 44.32 फीसदी वोट मिले जबकि अकाली दल को 28.88 प्रतिशत मत हासिल हुए. बता दें कि 2022 चुनाव में इस सीट से शिरोमण‍ि अकाली दल के गुलज़ार सिंह, भाजपा की बलविंदर कौर, आम आदमी पार्टी के जसविंदर सिंह ने कांग्रेस के तरसेम सिंह डी सी को चुनौती दी थी. इस सीट पर 1997 से 2012 तक इस सीट पर शिरोमण‍ि अकाली दल का कब्‍जा रहा लेकिन 2017 के चुनावों में कांग्रेस के तरसेम सिंह ने जीत दर्ज कर बाजी पलटी और अब 2022 में AAP की झाड़ू ने सभी का सूपड़ा साफ कर दिया.

Advertisement

> बाबा बकाला विधानसभा सीट 
अमृतसर की बाबा बकाला सीट (Baba Bakala Seat) पर आम आदमी पार्टी के दलबीर सिंह टोंग ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के संतोख सिंह को 19552 वोटों से हराया है. AAP उम्मीदवार ने 52468 वोटों के साथ 39.98 फीसदी मत हासिल किए. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 32916 मतों के साथ 25.08 प्रतिशत वोट मिले. बता दें कि 2017 में यहां संतोख सिंह ने दलबीर सिंह टोंग को लगभग 6 हजार वोटों के अंतर से हराया था.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement