पंजाब चुनाव (Punjab Elections) के लिए आम आदमी पार्टी (Aam aadmi Party) ने अपने उम्मीदवारों के नाम (Candidate list) घोषित कर दिए हैं. आम आदमी पार्टी ने 30 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है.आम आदमी पार्टी अब तक 40 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है. इससे पहले पार्टी ने 10 सिटिंग विधायकों को उम्मीदवार घोषित किया था.
बता दें कि आम आदमी पार्टी से निष्कासित चल रहे पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह छोटेपुर ने शिरोमणि अकाली दल का दामन थाम लिया है. छोटेपुर के अकाली में एंट्री लेने से पंजाब के माझा रीजन में सियासी समीकरण अब बदल सकते हैं, क्योंकि 2017 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को उन्होंने माझा के रीजन में बड़ा झटका दिया था.
aajtak.in