देखें नतीजों ने कैसे उड़ा दी AAP के दिल्ली दफ्तर की रंगत!

नतीजों से पहले आप दफ्तर को तिंरगे के गुब्बारों और देश भक्ति गाने बजा कर जश्न के लिए तैयार किया गया था, लेकिन बाद में यह नजारा बिल्कुल बदल गया था. नतीजों के बाद आप दफ्तर सूना नजर आ रहा था.

Advertisement
आप के दफ्तर का बदला नजारा! आप के दफ्तर का बदला नजारा!

संदीप कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

शनिवार को आए पांच राज्यों के चुनावी नतीजों में से दो राज्यों पर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी को पंजाब और गोवा में अपनी जीत का पूरा भरोसा था. यही कारण था कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली स्थित दफ्तर में नतीजे आने से पहले ही जश्न की पूरी तैयारी थी और दफ्तर को पूरी तरह से सजाया गया था. लेकिन जब आये नतीजे आम आदमी पार्टी के लिए अच्छे साबित नहीं हुए और दोनों राज्यों में आप बहुमत से काफी दूर रही.

Advertisement

केजरीवाल ने नहीं की थी मॉर्निंग वॉक
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार सुबह चुनावी नतीजों के कारण अपनी मॉर्निंग वॉक को भी रद्द कर दिया था. हार के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि जनता का फैसला उन्हें मंजूर है.

 

बदल गया दफ्तर का नजारा
नतीजों से पहले आप दफ्तर को तिंरगे के गुब्बारों और देश भक्ति गाने बजा कर जश्न के लिए तैयार किया गया था, लेकिन बाद में यह नजारा बिल्कुल बदल गया था. नतीजों के बाद आप दफ्तर सूना नजर आ रहा था.

पंजाब और गोवा में पिछड़े
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी को पंजाब में मात्र 20 सीटें मिली तो वहीं गोवा में आप खाता भी नहीं खोल पाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement