LG पद से हटाए जाने से ठीक पहले वैक्सीनेशन पर रिपोर्ट ले रही थीं किरण बेदी, देखें वीडियो

किरण बेदी के मंगलवार के ट्विटर टाइम लाइन पर नजर डालें तो राष्ट्रपति भवन से विज्ञप्ति जारी होने से लगभग 4 से 5 घंटे पहले वह बतौर एलजी काम कर रही थीं. किरण बेदी ने इससे जुड़ा एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement
किरण बेदी (फोटो- इंडिया टुडे) किरण बेदी (फोटो- इंडिया टुडे)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST
  • किरण बेदी को LG के पद से हटाया गया
  • दफ्तर में काम कर रही थीं किरण बेदी
  • पुडुचेरी में जल्द ही होना है विधानसभा चुनाव

किरण बेदी को LG के पद से हटाया जाना दिल्ली से लेकर पुडुचेरी तक पावर कॉरिडोर में हलचल मचा गया. किरण बेदी के खिलाफ सीएम नारायणसामी खुद शिकायत लेकर राष्ट्रपति के पास गए थे, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि किरण बेदी पर इतना बड़ा एक्शन हो सकता है. 

किरण बेदी के आज के ट्विटर टाइम लाइन पर नजर डालें तो राष्ट्रपति भवन से विज्ञप्ति जारी होने से लगभग 4 से 5 घंटे पहले वह बतौर एलजी काम कर रही थीं. किरण बेदी से इससे जुड़ा एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. किरण बेदी ने लिखा है कि पुडुचेरी में कोरोना का टीकाकरण इतना कम क्यों है इस बात की आज समीक्षा की.

Advertisement

इस वीडियो में वह एक अधिकारी से सवाल पूछते नजर आ रही हैं कि कोरोना का वैक्सीनेशन इतना कम क्यों है? किरण बेदी अधिकारियों को कोरोना वैक्सीनेशन बढ़ाने और पुलिस फोर्स को कवर करने का निर्देश दे रही हैं. 

 

Took a review of why COVID vaccine intake is low in Puducherry. pic.twitter.com/S25od8yuRV

— Kiran Bedi (@thekiranbedi) February 16, 2021

इससे पहले के ट्वीट में किरण बेदी ने सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दी है.  

बता दें कि मंगलवार रात को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किरण बेदी को पुडुचेरी के एलजी के पद से हटा दिया है. राष्ट्रपति ने तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है. 10 फरवरी को पुडुचेरी के सीएम वी नारायणसामी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से एलजी किरण बेदी की शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि किरण बेदी पुडुचेरी की चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने दे रही हैं. 

Advertisement

बता दें कि पुदुचेरी सरकार पर अस्थिरता का खतरा मंडरा रहा है. यहां एक एक कर कांग्रेस के 4 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद यहां की सरकार अल्पमत में आ गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement