Manipur Elections: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 10 प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान

मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे. मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोटिंग होगी, जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • इंफाल,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST
  • मणिपुर में दो चरणों में होंगे मतदान
  • बीजेपी और कांग्रेस के बीच है कांटे का मुकाबला

मणिपुर विधानसभा चुनावों (Manipur Assembly Elections 2022) के लिए कांग्रेस (Congress) ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. इससे पहले पार्टी ने 40 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी.

यहां देखिए लिस्ट

कांग्रेस ने 5 दलों के साथ किया गठबंधन
इस बार मणिपुर के रण को जीतने के लिए कांग्रेस ने 5 स्थानीय पार्टियों के साथ गठबंधन किया है. मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, जनता दल (सेक्यूलर) और फॉरवर्ड ब्लॉक के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काम करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए पार्टियों ने एक साझा लक्ष्य के साथ हाथ मिलाया है.

Advertisement


कब होंगे मणिपुर में चुनाव?
मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे. मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोटिंग होगी, जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे.

क्या कहते हैं मणिपुर के राजनीतिक समीकरण
इस बार विधानसभा चुनावों में मणिपुर में कांग्रेस और बीजेपी के अलावा कई क्षेत्रीय दल मैदान में हैं. गौर करने वाली बात यह है कि 2017 में यहां पर हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था. 2017 में मणिपुर में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन बीजेपी ने सरकार बनाई थी. इस बार मणिपुर में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. 

मणिपुर में बहुमत का आंकड़ा 31 है. बीजेपी ने एनपीपी, एलजेपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई और एन बीरेंद्र सिंह यहां के सीएम बने थे.

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement