'आप' की चाहत पांडे को मिले इतने वोट, 'लड़का आंख मारे' गाने पर डांस का Video हुआ था वायरल

MP Assembly Election Results Update: मध्य प्रदेश के दमोह की ही रहने वाली टीवी अभिनेत्री चाहत पांडेय ने इसी साल जून माह में आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वॉइन की थी. पार्टी ने चाहत को दमोह से ही बीजेपी के कद्दावर नेता जयंत मलैया के सामने चुनावी मैदान में उतारा.

Advertisement
AAP उम्मीदवार चाहत पांडेय. AAP उम्मीदवार चाहत पांडेय.

aajtak.in

  • दमोह ,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार चाहत पांडेय चुनाव हार गईं. 2292 वोट पाकर आप प्रत्याशी चौथे नंबर पर रही हैं. इस सीट से बीजेपी के कद्दावर नेता जयंत मलैया 51 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है.  

मध्य प्रदेश के दमोह की ही रहने वाली टीवी अभिनेत्री चाहत पांडेय ने इसी साल जून माह में आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी. पार्टी ने चाहत को दमोह से ही बीजेपी के कद्दावर नेता जयंत मलैया के सामने चुनावी मैदान में उतारा. वहीं, कांग्रेस से मौजूदा विधायक अजय टंडन भी यह त्रिकोणीय मुकाबला हो गया था. 

Advertisement

बता दें कि जयंत मलैया को 112278, कांग्रेस के अजय टंडन को 60927, बसपा के प्रताप रोहित अहिरवार को 3178 और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के दौलत सिंह लोधी को 2493 वोट हासिल हुए. इसके बाद पांचवां नंबर 2292 वोट पाने वाली चाहत पांडेय का रहा. 

एक्ट्रेस चाहत पांडेय ने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है. उन्होंने 17 साल की उम्र में टीवी शो पवित्र बंधन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो टीवी एक्ट्रेस तेनालीरामन, राधा कृष्णन, सावधान इंडिया, नागिन-2, दुर्गा-माता की छाया, अलादीन और क्राइम पेट्रोल सहित कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वो टीवी शो ' नथ जेवर या जंजीर' में महुआ का किरदार निभा रही हैं. 

मध्यप्रदेश में जारी चुनावी मतगणना (MP Election 2023 Results) की बात करें तो खबर लिखे जाने तक प्रदेश की 230 सीटों में से 161 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. इसके मुकाबले कांग्रेस 66 सीट पर ही दिख रही है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement