गुलाब जामुन ₹10 का एक पीस और नेताओं का भोजन ₹250 प्रति पैकेट, चुनाव प्रचार के दौरान होने वाले खर्च के रेट तय

चुनावी प्रचार के दौरान वीआईपी नेताओं के लिए भोजन का पैकेट 250 रुपये और कार्यकर्ताओं के लिए 150 रुपये प्रति पैकेट का रेट तय किया गया है. चाय के लिए 5 रुपये, तो वहीं गुलाबजामुन के एक पीस के लिए 10 रुपये चुकाने होंगे. समोसा, बर्फी, वीआईपी मिठाई के लिए रेट अलग होंगे.

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

विकास दीक्षित

  • गुना,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

मध्य प्रदेश के गुना में जिला प्रशासन ने राजनीतिक दलों के साथ विचार विमर्श करते हुए चुनाव में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के रेट तय किए हैं. चुनाव में प्रत्याशी के लिए 40 लाख रुपये की खर्च सीमा तय की गई है. चुनावी सामग्री में नाश्ता, भोजन पैकेट, प्रचार सामग्री, साउंड सिस्टम, फूलमाला, वाहन का खर्च जोड़ा जाएगा. 

भोजन की बात करें तो वीआईपी नेताओं के लिए 250 रुपये का पैकेट और कार्यकर्ताओं के लिए 150 रुपये प्रति पैकेट का रेट तय किया गया है. चाय के लिए 5 रुपये, तो वहीं गुलाबजामुन के एक पीस के लिए 10 रुपये चुकाने होंगे. समोसा, बर्फी, वीआईपी मिठाई के लिए रेट अलग होंगे. 

Advertisement

नेताओं को फूलमाला पहनाना भी चुनाव खर्च में जुड़ेगा. सादा फूलमाला के रेट 10 रुपये और बड़ी फूलमाला के रेट 50 रुपये तय किए गए हैं. चुनाव कार्यालय का किराया 45 हजार से 7 हजार रुपये तक रहेगा. साथ ही चौकीदार को 6 हजार रुपये वेतन निर्धारित किया गया है.

प्रचार सामग्री में पोस्टर ,फ्लैक्स, झंडा बैनर, साफा ,टोपी ,गुब्बारे , स्टीकर के लिए अलग से रेट तय किये गए हैं. अगर सभास्थल पर एसी रखा जाता है तो 3 हजार रुपये प्रति सभा के चुकाने होंगे. लाउडस्पीकर, जनरेटर, माइक, प्रोजेक्ट, ड्रोन, कंप्यूटर की दरें भी तय की गई हैं.

मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा. उससे पहले चुनाव प्रचार में राजनीतिक दल जिस सामग्री का इस्तेमाल करेंगे, उसकी वीडियोग्राफी भी चुनाव आयोग कराएगा. बता दें कि प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement