शिवराज सिंह चौहान बुधनी से लड़ेंगे चुनाव, BJP की चौथी लिस्ट में 57 उम्मीदवारों का ऐलान

BJP Releases 4th List For MP Polls: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी विधानसभा से ही टिकट दिया गया है. चारों सूचियों में बीजेपी अब तक 136 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है.

Advertisement
CM शिवराज सिंह चौहान को बुधनी से मिला टिकट. (फाइल फोटो) CM शिवराज सिंह चौहान को बुधनी से मिला टिकट. (फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 09 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी विधानसभा से ही टिकट दिया गया है. 57 नाम वाली इस सूची में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को रहली सीट से कैंडिडेट बनाया गया है. चारों सूचियों में बीजेपी अब तक 136 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है. अब 94 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है. 

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान के साथ 24 मंत्रियों को फिर से उतारा

बुधनी:
शिवराज सिंह चौहान 
दतिया: नरोत्तम मिश्रा सुर्खी 
सुरखी: गोविंद सिंह राजपूत 
रहली: गोपाल भार्गव
अटेर: डॉक्टर अरविंद सिंह भदौरिया
ग्वालियर ग्रामीण: भारत सिंह कुशवाह 
ग्वालियर: प्रद्युम्न सिंह तोमर
खुरई: भूपेंद्र सिंह
खरगापुर: राहुल सिंह लोधी 
पन्ना: बृजेंद्र प्रताप सिंह
रीवा: राजेंद्र शुक्ला 
अनूपपुर: बिसाहू लाल सिंह 
मानपुर: मीना सिंह 


परसवाड़ा: रामकिशोर कांवरे
हरदा: कमल पटेल 
सांची: प्रभु राम चौधरी 
नरेला: विश्वास सारंग
हरसूद: विजय शाह 
बदनावर: राजवर्धन सिंह दत्ती गांव 
बड़वानी: प्रेम सिंह पटेल
सांवेर: तुलसी सिलावट 
उज्जैन दक्षिण: मोहन यादव
मल्हारगढ़: जगदीश देवड़ा 
सुवासरा: हरदीप सिंह डंग 
जावद: ओमप्रकाश सकलेचा
 

 

बीजेपी ने एमपी के विधानसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 17 अगस्त और 25 सितंबर को दूसरी लिस्ट जारी की थी. दोनों ही सूचियों में 39-39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई. इसके अलावा, तीसरी सूची में 26 सितंबर को छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट से मोनिका बट्टी को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था.  

Advertisement

भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के 162 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. इनमें मध्य प्रदेश के 57 तो राजस्थान के 41 और  छत्तीसगढ़ के 64 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. मध्य प्रदेश की यह चौथी, छत्तीसगढ़ की दूसरी और राजस्थान की पहली लिस्ट है. मध्य प्रदेश में 94, राजस्थान में 159 और छत्तीसगढ़ में 5 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है. 

बता दें कि चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले चुनावी तारीख की घोषणा कर दी है. आज से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. मिजोरम में नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर, मध्यप्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोटिंग होगी. वोटों की गिनती सभी जगह 3 दिसंबर के दिन की जाएगी. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement