कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश का टिकट कटने की आशंका, BJP दफ्तर में जुटे समर्थक

बीजेपी ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए 230 में से 79 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. संगठन के बड़े चेहरे कैलाश विजयवर्गीय को भी विधायकी चुनाव में उतारा गया है. इसके बाद उनके बेटे आकाश का टिकट कटने की आशंका है.

Advertisement
कैलाश और आकाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो) कैलाश और आकाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची जारी होते ही मध्य प्रदेश की सियासत एकाएक गर्मा गई है. कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद अब उनके बेटे और मौजूदा विधायक आकाश विजयवर्गीय का टिकट कटने की आशंका पार्टी नेताओं को है. ऐसा इसलिए है क्योंकि बीजेपी एक परिवार से एक ही सदस्य को टिकट देने की बात कहती है.

Advertisement

आकाश विजयवर्गीय फिलहाल इंदौर-3 से बीजेपी विधायक हैं. अब गुरुवार को बीजेपी समर्थक भोपाल में पार्टी दफ्तर पर एकजुट हुए. उन्होंने आकाश के समर्थन में नारेबाजी की और उनको भी टिकट देने की मांग की. विजयवर्गीय समर्थक पार्टी नेतृत्व पर दबाव बनाने लगे हैं.

गुरुवार शाम को आकाश विजयवर्गीय को टिकट दिलाने का दबाव बनाने के लिए समर्थक बड़ी संख्या में भोपाल स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे. इंदौर से 5 बस और अन्य गाड़ियां भरकर वहां पहुंची थीं. प्रदेश कार्यालय में समर्थकों की चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव से बंद कमरे में मुलाकात हुई.

माना जा रहा है कि अगर आकाश विजयवर्गीय का टिकट कटा तो उनके समर्थक इंदौर में बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बन जायेंगे.

विवाद के चलते चर्चा में था आकाश विजयवर्गीय का नाम

साल 2019 की बात है. कैलाश के बेटे आकाश विजयवर्गीय उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने निगम अधिकारी पर बैट से हमला कर दिया था. घटना इंदौर के गंजी कंपाउंड इलाके की थी. वहां तोड़फोड़ को लेकर बहस होने के बाद आकाश ने निगम अधिकारी पर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया था. इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. मामले में तब आकाश की गिरफ्तारी भी हुई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement