'बीजेपी सफाचट... INDIA को वोट मिल रहा है ठकाठक, ठकाठक, ठकाठक', तेजस्वी यादव ने कसा तंज

तेजस्वी यादव ने कहा, 'हमने जो बोला माहौल टनाटन, टनाटन, टनाटन, बीजेपी सफाचट, सफाचट, सफाचट, इंडिया महागठबंधन को वोट मिल रहा है ठकाठक, ठकाठक, ठकाठक... इसीलिए वो आ रहे हैं.'

Advertisement
RJD leader Tejashwi Yadav RJD leader Tejashwi Yadav

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर कहा कि 'माहौल है टनाटन, टनाटन, टनाटन... बीजेपी सफाचट, सफाचट, सफाचट और इंडिया गठबंधन को वोट मिल रहा ठकाठक, ठकाठक, ठकाठक'.

उनसे पूछा गया कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री बिहार दौरे पर आ रहे हैं और 25 को चुनाव भी है, क्या वजह लग रही है. तेजस्वी यादव ने कहा, 'हमने जो बोला माहौल टनाटन, टनाटन, टनाटन, बीजेपी सफाचट, सफाचट, सफाचट, इंडिया महागठबंधन को वोट मिल रहा है ठकाठक, ठकाठक, ठकाठक... इसीलिए वो आ रहे हैं.'

Advertisement

'इस बार महौल एकदम टनाटन है'

उन्होंने कहा, 'देखिए माहौल बहुत अच्छा है. हम जितनी सभाएं कर रहे हैं वो दिन प्रतिदिन और बड़ी होती जा रही हैं. हर जाति, हर वर्ग और हर धर्म के लोग आ रहे हैं. आजकल सभाओं में युवाओं के साथ बुजुर्ग और बड़ी संख्या में महिलाएं भी रहती हैं. बिहार की जनता के साथ जो सौतेला व्यवहार प्रधानमंत्री ने किया बीते 10 साल में, इस बार बिहार की जनता उन्हें करारा जवाब देगी. इस बार महौल एकदम टनाटन है.'

'इंडिया महागठबंधन को वोट पड़े ठकाठक, ठकाठक, ठकाठक'

तेजस्वी यादव ने कहा, 'लोगों का मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है, खासकर युवाओं का. लोग बेरोजगारी से आजादी चाहते हैं इसलिए हम तो लगातार कहते हैं कि माहौल टनाटन, टनाटन, टनाटन, नौकरी मिले फटाफट, फटाफट, फटाफट, महिलाओं के खाते में एक लाख रुपए जाए खटाखट, खटाखट, खटाखट और बीजेपी हो गई सफाचट, सफाचट, सफाचट, इंडिया महागठबंधन को वोट पड़े ठकाठक, ठकाठक, ठकाठक.'

Advertisement

'तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा'

उन्होंने कहा कि लोगों का प्यार और आशीर्वाद हमें मिल रहा है और हम लोग 300 पार हो चुके हैं. रोजगार को लेकर दिए नारे के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा, 'सुभाष चंद्र बोस जी का नारा था, जब उन्होंने आजाद हिंद फौज बनाई थी, 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' क्योंकि उस समय हम लोगों को अंग्रेजों से आजादी चाहिए थी. उस यह प्रासंगिक था लेकिन आज बेरोजगारी चरम पर है और आज लोग बेरोजगारी से आजादी पाना चाहते हैं इसलिए हमने यह नारा दिया है.'

उन्होंने कहा, 'यह आज के जमाने का नारा है. मैं कहता हूं कि तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा. नरेंद्र मोदी जी चुटकी बजाकर 30 लाख नौकरियां दे सकते थे. पद खाली हैं, भर सकते थे लेकिन हर चीज का निजीकरण कर दिया. यह दुखद है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement