पंजाब में कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व CM बेअंत सिंह के पोते और सांसद रवनीत बिट्टू BJP में शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले तमाम नेताओं दल बदल की राजनीति में लगे हुए हैं. अब पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जानकारी आ रही है कि पांजब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते रवनीत बिट्टू ने कांग्रेस से नाता तोड़ लिया है. अब वो बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
PM नरेंद्र मोदी और रवनीत बिट्टू. (फाइल फोटो) PM नरेंद्र मोदी और रवनीत बिट्टू. (फाइल फोटो)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले तमाम नेताओं दल बदल की राजनीति में लगे हुए हैं. अब पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जानकारी आ रही है कि पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते रवनीत बिट्टू ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. रवनीत बिट्टू लुधियाना से वर्तमान में सांसद हैं और उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी का करीबी माना जाता था.

Advertisement

बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े ने मंगलवार शाम को भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर रवनीत बिट्टू को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और बुके देकर उनका स्वागत किया. 

'हम पंजाब को आगे ले जाना चाहते हैं'

बीजेपी का दामन थामने के बाद रवनीत बिट्टू ने कहा कि  जब भी मैंने पंजाब के किसी मुद्दे उठाए तो प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने इसे हमेशा सकारात्मक रूप से लिया. हम पंजाब को आगे ले जाना चाहते हैं... जब देश फायदा हो रहा है तो पंजाब क्यों पीछे रहे? इस दौरान उन्हें पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता सनी देओल पर भी निशाना साधा. और कहा कि कुछ नुमाइंदों की वजह से पार्टी को नुकसान हुआ है. 
 

तीन बार से सांसद हैं रवनीत

रवनीत बिट्टू की गिनती पंजाब में दिग्गज नेताओं में होती थी. वो तीन बार से सांसद हैं. उन्होंने साल 2009 आनंदपुर साहिब सीट से सांसद चुने गए. इसके बाद साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी.

Advertisement

बागी MLA's को BJP ने बनाया उम्मीदवार

वहीं, बीजेपी ने मंगलवार को गुजरात,हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में होने वाली विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने कांग्रेस द्वारा अयोग्य ठहराए गए छह विधायकों को हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बना दिया है. ये सभी विधायक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.

23 मार्च को विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन

अयोग्य ठहराए गए विधायक को उपचुनाव में सुधीर शर्मा को धर्मशाला, रवि ठाकुर को लाहौल और स्पीति, राजिंदर राणा को सुजानपुर, इंदर दत्त लखनपाल को बड़सर, चैतन्य शर्मा को गगरेट और देविंदर कुमार भुट्टो को कुटलेहर से चुनावी मैदान में उतारा है. इन सभी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर की मौजूदगी में 23 मार्च को बीजेपी ज्वाइन की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement