'सेना को नहीं चाहिए अग्निवीर, सत्ता में आया इंडिया ब्लॉक तो कूड़े में फेंक देंगे स्कीम', हरियाणा में बोले राहुल गांधी

अग्निवीर योजना को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'यह मोदी की स्कीम है न कि सेना की. सेना ऐसा नहीं चाहती.' उन्होंने महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित रैली में कहा, 'जब इंडिया ब्लॉक सरकार बनाएगा तब हम अग्निवीर स्कीम को कूड़ेदान में फेंक देंगे.'

Advertisement
अग्निवीर स्कीम को लेकर बीजेपी सरकार पर राहुल गांधी ने साधा निशाना (फोटो: PTI) अग्निवीर स्कीम को लेकर बीजेपी सरकार पर राहुल गांधी ने साधा निशाना (फोटो: PTI)

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 22 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि अगर इंडिया ब्लॉक सत्ता में आया तो अग्निवीर स्कीम को खत्म कर दिया जाएगा और कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा. उन्होंने 'हिंदुस्तान के जवानों को मजदूरों में बदलने' के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की. लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा.

Advertisement

अग्निवीर योजना को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'यह मोदी की स्कीम है न कि सेना की. सेना ऐसा नहीं चाहती.' उन्होंने महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित रैली में कहा, 'जब इंडिया ब्लॉक सरकार बनाएगा तब हम अग्निवीर स्कीम को कूड़ेदान में फेंक देंगे.'

'युवाओं के डीएनए में देशभक्ति है'

राहुल गांधी ने कहा, 'भारत की सीमाएं देश के युवाओं की वजह से सुरक्षित हैं. हमारे युवाओं के डीएनए में देशभक्ति है.' उन्होंने आरोप लगाया, 'मोदी ने हिंदुस्तान के जवानों को मजदूर बना दिया है.' 

राहुल ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'वे कहते हैं कि शहीद दो तरह के होंगे- एक, सामान्य जवान और अधिकारी जिन्हें पेंशन, शहीद का दर्जा और सारी सुविधाएं मिलेंगी और दूसरा, गरीब परिवार का एक व्यक्ति जिसे अग्निवीर का नाम दिया गया है. अग्निवीरों को न शहीद का दर्जा मिलेगा, न पेंशन, न कैंटीन की सुविधा.'

Advertisement

2022 में आई थी अग्निपथ भर्ती योजना

केंद्र सरकार ने 2022 में सेना के तीनों अंगों में आयु सीमा को कम करने के उद्देश्य से सशस्त्र बलों में सैनिकों को अल्पकालिक शामिल करने के लिए 'अग्निपथ भर्ती योजना' शुरू की थी. इस योजना के तहत साढ़े 17 साल से 21 साल की आयु वर्ग के युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सेना में भर्ती किया जाता है, जिसमें से 25 प्रतिशत की सेवाओं को 15 साल तक जारी रखने का प्रावधान है.

अरबपतियों का कर्ज माफ करने का आरोप

किसानों के मुद्दे को लेकर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर 22 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, '4 जून को जब हम सत्ता में आएंगे तो किसानों का कर्ज माफ करेंगे.' राहुल गांधी ने कहा, 'जहां तक कृषि ऋण माफी का सवाल है, हम 'कर्ज माफी' आयोग लाएंगे.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement