Punjab Lok Sabha Election Schedule 2024: पंजाब में कब होगा मतदान, देखिए सभी 13 लोकसभा सीटों का पूरा शेड्यूल

Punjab Lok Sabha Election 2024 Schedule: 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 8 सीटों पर चुनाव जीता था. बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल को 2-2 सीटों पर जीत मिली थी. एक सीट पर आम आदमी पार्टी के भगवंत मान जीते थे.

Advertisement
देश में आम चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. देश में आम चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

Punjab Lok Sabha Election 2024 Schedule: देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. चुनाव आयोग ने इसका ऐलान कर दिया है. पंजाब की 13 सीटों पर वोटिंग की तारीख भी सामने आ गई है. पंजाब में एक ही चरण में वोटिंग होगी. यहां सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा. इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू हो रही है और 4 जून को नतीजे आएंगे. 2019 के आम चुनाव में भी कुल सात फेज में वोटिंग हुई थी.

Advertisement

पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीटें हैं और राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार है. यहां इंडिया ब्लॉक में शामिल AAP और कांग्रेस के बीच संयुक्त उम्मीदवार उतारने पर बात नहीं बन पाई है. यही वजह है कि AAP ने बिना देर किए पंजाब की 8 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जल्द ही जल्दी सूची आने की बात कही है.

 

पंजाब में सातवें चरण यानी 1 जून को वोटिंग होगी. 7 मई को नोटिफिकेशन जारी होगा. नामांकन की आखिरी 14 मई होगी. नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 17 मई है. 4 जून को नतीजे आएंगे.

- पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी.
- दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी.
- तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी.
- चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी.
- पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी.
- छठे चरण में  25 मई को वोटिंग होगी. 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.
- सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.
- नतीजे 4 जून को आएंगे.

Advertisement

कांग्रेस ने अभी पंजाब में उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं. राज्य में कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है. ऐसे में दोनों ही दलों का स्थानीय नेतृत्व नहीं चाहता था कि राज्य में संयुक्त उम्मीदवार उतारे जाएं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी 10 फरवरी को पंजाब में ऐलान किया था. उसके बाद उन्होंने 21 फरवरी को कहा था कि पंजाब में अकेले लड़ने का फैसला जीतने के लिए किया है.

2019 के चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 8 सीटों पर चुनाव जीता था. बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल को 2-2 सीटों पर जीत मिली थी. एक सीट पर आम आदमी पार्टी के भगवंत मान जीते थे. कांग्रेस को 40.6%, SAD 27.8%, बीजेपी को 9.7%, AAP को 7.5% वोट मिले थे.

पंजाब में कौन-कौन सीटें...

अमृतसर, आनंदपुर साहिब, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साही, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, खडूर साहिब, लुधियाना, पटियाला, संगरूर.

पंजाब में AAP कौन-कौन उम्मीदवारों के नाम घोषित

AAP ने पटियाला से बलवीर सिंह, अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, खडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, फतेहगढ़ साहिब से    गुरप्रीत सिंह जीपी, फरीदकोट    से करमजीत अनमोल, बठिंडा से गुरमीत सिंह खुड्डियां, संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर को उम्मीदवार घोषित किया है. 

AAP ने जिन 8 उम्मीदवारों को उतारा है, उनमें पांच उम्मीदवार राज्य की भगवंत मान सरकार में मंत्री हैं. इनमें कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, गुरमीत सिंह खुड़िया, गुरमीत सिंह मीत हेयर और डॉ. बलबीर सिंह का नाम शामिल है.

Advertisement

'बीजेपी-शिअद में फिर हो सकता है अलायंस'

वहीं, बीजेपी के बारे में खबर है कि पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्ट कर लिए हैं. जल्द ही बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. यह भी संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी का जल्द ही शिरोमणि अकाली दल के साथ एक बार फिर समझौता हो सकता है. दोनों ही दलों के बीच किसान आंदोलन के वक्त साल 2020 में अलायंस टूट गया था. ऐसे में अगर शिअद के साथ फिर अलायंस होता है तो बीजेपी अपने हिस्से में कम सीटें करेगी और बाकी की सीट SAD के लिए छोड़ देगी. चूंकि अभी समझौता नहीं हुआ है, इसलिए पार्टी सभी 13 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर विचार कर रही है.

हाल ही पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने भी बीजेपी जॉइन कर ली है. वे 2019 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर पटियाला से जीती थीं. फिलहाल, अगर बीजेपी- SAD मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस और AAP को नुकसान हो सकता है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement