'हिंदू धर्म पर राहुल से डिबेट नहीं कर पाएंगे पीएम मोदी', खास बातचीत में बोलीं प्रियंका गांधी

चुनावी व्यस्तताओं के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आजतक से खास बातचीत की और कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं दावा करती हूं कि पीएम मोदी हिंदू धर्म पर राहुल गांधी के साथ डिबेट नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
प्रियंका गांधी ने आजतक से खास बातचीत की प्रियंका गांधी ने आजतक से खास बातचीत की

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

लोकसभा चुनाव के चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है. सभी पार्टियां और नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. सत्तारूढ़ दल विपक्ष पर निशाना साध रहा है तो वहीं विपक्ष के नेता सरकार पर आरोप लगा रहे हैं और जनता से बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. चुनावी व्यस्तताओं के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आजतक से खास बातचीत की और कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा कि मैं दावा करती हूं कि पीएम मोदी हिंदू धर्म पर राहुल गांधी के साथ डिबेट नहीं कर पाएंगे.

Advertisement

'घर से निकाला, संसद से निकाला लेकिन राहुल जी डरते नहीं हैं'

एक सवाल के जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा, 'राहुल जी पर मीडिया से लेकर भाजपा के नेताओं ने इतना आक्रमण किया, इतने अपशब्द बोले और इतनी गलत-गलत धारणाएं फैलाईं फिर भी राहुल जी खड़े रहे, फिर भी राहुल जी में इतनी हिम्मत है कि वह झुकते नहीं हैं, डरते नहीं हैं. इन्होंने घर से निकाला, संसद से निकाला, तमाम मुकदमे लगाए. एक गुजरात में, महाराष्ट्र में ताकि मुकदमों में हाजिर होने के लिए दौड़े रहें. लेकिन राहुल जी झुके नहीं, डरते नहीं हैं. पूरा देश आज समझ रहा है कि यह आदमी सच बोलेगा. कभी नहीं डरेगा कभी नहीं झुकेगा.'

'हिंदू धर्म पर डिबेट नहीं कर पाएंगे मोदी जी'

क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकते हैं, के सवाल पर उन्होंने कहा, 'क्यों नहीं बन सकते प्रधानमंत्री. बहुत अच्छे प्रधानमंत्री बनते क्योंकि देश की गहराइयों को समझते हैं. मैं आपको बता दूं कि वह हिंदू धर्म की गहराइयां समझते हैं. अगर मोदी जी कल राहुल जी के साथ हिंदू धर्म पर डिबेट करें तो मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि राहुल जी के सामने वह बोल नहीं पाएंगे. वह इतना जानते हैं, उनको इतनी जानकारी है और इतनी गहराई में चीजों को समझते हैं. लेकिन इस चुनाव में यह तय किया गया है कि इंडिया गठबंधन के नेता तय करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा तो वे खुद सब बैठकर तय करेंगे, जिसको भी चुनें हम समर्थन देंगे.'

Advertisement

'हम बैकफुट पर नहीं हैं'

प्रियंका गांधी से पूछा गया कि बीजेपी कह रही है कि '400 पार' आपका आंकड़ा क्या है, क्या आपको लगता है कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी या बीजेपी फ्रंटफुट पर है और आप बैकफुट पर हैं. जवाब में उन्होंने कहा, 'हम बिल्कुल बैकफुट पर नहीं हैं. बैकफुट पर मोदी जी हैं जो खुद अपने प्रचार का खंडन कर रहे हैं. हम बैकफुट पर इसलिए नहीं हैं क्योंकि इंडिया गठबंधन के नेताओं ने लगातार जनता के मुद्दे उठाए हैं. हम लगातार यही कह रहे हैं कि मोदी जी मुद्दे पर आइए और वह मुद्दे पर आ नहीं पा रहे हैं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement