5:35 PM (एक वर्ष पहले)
Nagaland सीट पर मतगणना के 9 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
Posted by :- Aajtak
जहां मतगणना शुरू हुए 9 घंटे बीत चुके हैं, Nagaland लोकसभा सीट की सियासी तस्वीर साफ होती जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, INC कैंडिडेट S Supongmeren Jamir सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, NDPP उम्मीदवार Dr Chumben Murry दूसरे नंबर पर हैं. दोनों के बीच 50383 मतों का अंतर है. मतगणना की प्रक्रिया आगे बढ़ने के साथ इस आंकड़ों में बदलाव मुमकिन है.